बिग बॉस 13 के विनर पर अनूप जलोटा का कमेंट, कहा- सिद्धार्थ को नहीं पहचान पाऊंगा

सिद्धार्थ शुक्ला ने तमाम चर्चित रियलिटी टीवी शोज में काम किया है. जहां तक अनूप जलोटा की बात है तो वह बिग बॉस सीजन 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से थे.

Advertisement
अनूप जलोटा अनूप जलोटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 13 के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. वह इस सीजन के विनर भी रहे हैं लेकिन सीजन 12 के कंटेस्टेंट रहे अनूप जलोटा का कहना है कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला उनके सामने आ जाएं तो वो उन्हें पहचान तक नहीं पाएंगे. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनूप ने कहा कि वह बिल्कुल भी नहीं जानते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला कौन हैं.

Advertisement

अनूज जलोटा ने कहा, "मुझे ये तक नहीं पता है कि वो कैसा दिखता है, और अगर वो यहां आ जाए तो मैं उसे पहचान तक नहीं पाऊंगा. मैंने शो बिल्कुल भी नहीं देखा है और सच बात तो ये है कि मैं इसे देखता ही नहीं हूं. जब मैं घर के भीतर गया था तो वो मेरे लिए डेढ़ महीने के पेड हॉलीडे की तरह था. अगर वो दोबारा मुझे भेजते हैं तो मैं जरूर घर में जाना चाहूंगा."

मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला ने तमाम चर्चित रियलिटी टीवी शोज में काम किया है. जहां तक अनूप जलोटा की बात है तो वह बिग बॉस सीजन 12 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से थे. बिग बॉस 12 में कपल्स को लाया गया था और अनूप अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ शो में पहुंचे थे. जसलीन और अनूप का रिश्ता लंबे वक्त तक चर्चा में रहा था.

Advertisement

प्रेरणा की मौत के पीछे मिस्टर बजाज का है हाथ? अनुराग की बहन ने दिया हिंट

रश्मि देसाई ने आसिम रियाज को बताया सच्चा दोस्त, कहा- उसने मेरे लिए मार भी खाई है

चर्चा में रही थी जसलीन-अनूप की लव स्टोरी

यहां तक कि बिग बॉस हाउस के बाहर भी इस खबर से सनसनी मचा दी थी. जसलीन का परिवार इस खुलासे के बाद काफी परेशान हो गया था हालांकि जैसे ही अनूप और जसलीन घर के बाहर आए दोनों ने एक दूसरे से पल्ला झाड़ लिया और कह दिया कि दोनों सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और जसलीन अनूप से संगीत सीखा करती थीं. हालांकि जब तक दोनों घर में रहे सलमान खान ने अनूप जलोटा की जमकर खिंचाई की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement