कॉपी है नयनतारा की फिल्म का ये हिट गाना? राइटर ने दिया जवाब

नयनतारा की तमिल फिल्म कोलामावू कोकिला का गाना कल्याण व्यासू लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन अब ये गाना ट्रोल भी हो रहा है. जानें क्यों...

Advertisement
कल्याण व्यासू कल्याण व्यासू

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

नयनतारा की तमिल फिल्म 'कोलामावू कोकिला' का गाना कल्याण व्यासू काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने को यूट्यूब पर कुछ ही समय में अच्छे व्यूज भी मिल गए हैं. इसके अलावा गाने पर कॉपी करने का आरोप भी लगा है.  जिसके बाद अब गाने के राइटर अनिरुद्ध ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

दरअसल, फिल्म के इस गाने को अंग्रेजी गाने से चुराई हुई धुन पर आधारित बताया जा रहा है. इसे अंग्रेजी गाने Sanan's Don't Lie की धुन से मिलता-जुलता बता कर ट्रोल किया जा रहा है.

पैडमैन पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, अक्षय के खिलाफ FIR दर्ज

इसी बीच इन सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए और ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए गाने के राइटर अनिरुद्ध रविचंदर ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके पास इस धुन को इस्तेमाल करने का लाइसेंस है और कई सारे गानों में इसका इस्तेमाल किया गया है.

पैडमैन: स्क्रिप्ट चुराने के आरोप को डायरेक्टर ने कहा 'बेवकूफाना दावा'

फिल्म 2018 में रिलीज की जाएगी. फिल्म के गाने को 4 दिन में 5.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा 165 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस बात की जानकारी खुद अनिरुद्ध ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement