अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के साथ ही अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी. करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में अनन्या की परफॉर्मेंस को काफी तारीफें मिली थीं और कई लोगों ने इसे अनन्या के लिए ड्रीम डेब्यू माना था. हालांकि अनन्या ने इस फिल्म से पहले भी ऑडिशन्स दिए थे. उन्होंने फिल्म अलादीन के लिए अपना पहला ऑडिशन दिया था. हाल ही में अनन्या ने इस बारे में बात की है.
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे गाना होगा और मैं गाना गाने को लेकर बेहद नर्वस हो जाती हूं. मैं सोच रही थी कि कोई मेरी जगह गाना गा दे लेकिन जाहिर है ऐसा नहीं होना था. मैं इसके चलते रिजेक्ट हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद मैंने ऑडिशन देना नहीं छोड़ा है. मैं पिछले हफ्ते भी एक फिल्म के लिए ऑडिशन देकर आई थी.'
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं अनन्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या अपनी दो फिल्मों को लेकर चर्चा में है. वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगी. इसके अलावा वे शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
aajtak.in