दीपिका पादुकोण को पसंद आने लगी है साउथ इंडस्ट्री, टॉलीवुड फिल्मों में करना चाहती हैं काम

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड में भी काम करना चाहती हैं. उन्होंने  कहा है कि वो बस सही फिल्म का इंतजार कर रही हैं. जानिए क्या है पूरी सच्चाई-

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन कलाकारों में शुमार हैं जिन्होंने हर तरीके की फिल्म कर रखी है. उन्होंने रोमांस से लेकर एक्शन तक, कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, सभी किरदारों को सहजता के साथ निभाया है. हाल ही मे उनकी फिल्म छपाक भी रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन दीपिका की एक्टिंग की तारीफ काफी हुई. उनकी नेचरुल एक्टिंग देख फैंस काफी प्रभावित हो गए थे.

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री में काम करेंगी दीपिका?

वैसे दीपिका पादुकोण सिर्फ बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से की थी. उन्होंने साल 2006 में फिल्म ऐश्वर्या से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के बाद ही दीपिका को अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिली थी. अब इतने सालों बाद दीपिका पादुकोण फिर टॉलीवुड की तरफ रुख करने का विचार कर रही हैं. उन्होंने इंटरनेशनल एजेंसी को एक इंटरव्यू दिया है. उस इंटरव्यू में दीपिका ने बताया है कि वो साउथ इंडस्ट्री में फिर वापसी कर सकती हैं.

दीपिका कहती हैं, 'भाषा मेरे करियर में कभी भी बाधा नहीं बनी है. मुझे बतौर एक्टर बेहतरीन कंटेंट की तलाश रहती है. मुझे तो साउथ के कई डायरेक्टर अप्रोच कर चुके हैं. वैसे भी जरूरत तो बस सही और अच्छे कंटेंट की ही होती है'.

Advertisement

बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, एक्टर ने किया खुलासा

शहनाज गिल को फिर याद आए सिद्धार्थ शुक्ला, शेयर की खूबसूरत फोटो

रणवीर संग 83 में आएंगी नजर

अब दीपिका के इस बयान से लगता तो है कि उन्हें टॉलीवुड से कोई परहेज नहीं है और वो बॉलीवुड के साथ इस इंडस्ट्री में भी फिल्में करना चाहेंगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कबीर सिंह निर्देशित 83 में नजर आएंगी. वो फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट की गई हैं. 83 में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में है. वहीं दीपिका पादुकोण रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी. वो फिल्म में कपिल देव की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement