देहरादून में शूटिंग कर रही हैं अनन्या, लोकेशन से शेयर की PHOTOS

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने देहरादून में शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही एक वीडियो शेयर कर फैंस को फिल्म का पोस्टर पसंद करने के लिए शुक्रिया किया है.

Advertisement
अनन्या पांडे अनन्या पांडे

स्वाति पांडे

  • देहरादून,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने देहरादून में शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लोकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही एक वीडियो शेयर कर फैंस को फिल्म का पोस्टर पसंद करने के लिए शुक्रिया कहा है.

उन्होंने क्लिपबोर्ड की तस्वीरें भी शेयर की हैं. क्लिपबोर्ड में अनन्या के लिए करण जौहर और फिल्म के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा का मैसेज लिखा है. तस्वीर के कैप्शन में अनन्या ने करण और धर्मा प्रोडक्शन का शुक्रिया अदा किया है. एक तस्वीर में उन्होंने फिल्म के पुनीत को धन्यवाद कहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि अनन्या ने 12वीं क्लास में ही इस फिल्म के लिए ऑडिशन दे दिया था. फाइनल एग्जाम शुरू होने के 2 दिन पहले ही उन्हें पता चल गया था कि उन्हें ये फिल्म मिल गई है.

चंकी पांडे ने एक इंटरव्यू में बताया कि अनन्या पढ़ाई में बहुत अच्छी हैं. उन्हें यूनिर्वसिटी ऑफ कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल गया था, लेकिन फिल्म मिलने के कारण उन्होंने अपना एडमिशन 1 साल के लिए रोक दिया था. अब ये देखना होगा कि वो कभी वहां जा पाएगी भी या नहीं.

12वीं एग्जाम से पहले अनन्या को ऐसे मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में काम

अनन्या ने जब 10वीं कम्प्लीट की थी तभी उसने तय कर लिया था कि उसे एक्टिंग करनी है. लेकिन वह अच्छी स्टूडेंट थी इसलिए उसने सोचा कि पढ़ाई को नजरअंदाज करना सही नहीं होगा. चंकी को लगता है कि अनन्या धर्मा प्रोडक्शन के लिए जन्मी हैं.

Advertisement

ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 स्टार कास्ट, पोस्टर से स्टोरी का खुलासा

इस फिल्म से अनन्या के अलावा तारा सुतारिया भी डेब्यू कर रही हैं. तारा ने लंदन की डांस एकेडमी से क्लासिक बैलेट, मॉर्डन डांस, लेटिन अमेरिकन डांस सीखा है. वे एक प्रोफेशनल सिंगर भी हैं. वे 7 साल की उम्र से गाती हैं. तारा ने कई सिंगिंग कॉम्पिटिशन में गाया है. तारा 22 साल की हैं और खबरों के मुताबिक वो एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं. उन्होंने रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में पार्टिसिपेट किया था. वो कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. वो 'बेस्ट ऑफ लक निक्की' , 'ओय जस्सी जस्सी' और 'शेक इट अप' में नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement