हैंडसम हंक है 'मोगेम्बो' का पोता, सनकी आशिक बनकर कर रहे हैं डेब्यू

भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर के तौर पर पहचान बनाने वाले एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुद ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और वे एक ट्विस्ट्ड लव स्टोरी के सहारे अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं.

Advertisement
वर्धन पुरी सोर्स इंस्टाग्राम वर्धन पुरी सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर के तौर पर पहचान बनाने वाले एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुद ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है और वे एक ट्विस्ट्ड लव स्टोरी के सहारे अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. वर्धन ने ये भी बताया था कि इस फिल्म के साथ उनका बॉलीवुड डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं था लेकिन उन्होंने फिर अपनी बॉलीवुड पारी के लिए इस फिल्म को ही चुना.

Advertisement

इस फिल्म का नाम ये साली आशिकी है और इस फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस शिवालिका ओबरॉय भी अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. रोमांटिक थ्रिलर इस फिल्म को लेकर वर्धन काफी उत्साहित हैं. वर्धन अपने लुक्स के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

वर्धन विश्व सिनेमा में दिलचस्पी लेते हैं और साइलेंट फिल्मों के महान आर्टिस्ट चार्ली चैपलिन के बहुत बड़े फैन हैं और वे मानते हैं कि चार्ली का उनके जीवन पर काफी प्रभाव है.  वे इशकजादे और दावत-ए-इश्क फिल्म में हबीब फैसल और शुद्ध देसी रोमांस में मनीष शर्मा को असिस्ट कर चुके हैं और एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले चुके हैं. वर्धन ने बताया कि अपनी डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें लगभग डेढ़ साल तक अपने दोस्तों से कट गए थे क्योंकि ये उनके कैरेक्टर की डिमांड थी.

Advertisement

वर्धन ने नेपोटिज्म पर कही थी ये बात

इसके अलावा वर्धन ने नेपोटिज्म के मामले में भी बात की थी. वर्धन ने कहा था- 'नेपोटिज्म दुनिया की हर इंडस्ट्री में मौजूद है लेकिन ये मुझे पर लागू नहीं होता है क्योंकि मेरे दादा तभी गुजर गए थे जब मैं एक छोटा बच्चा था. नेपोटिज्म तब होता है जब आपके परिवार का कोई एक्टर आपको इंडस्ट्री में हेल्प करने की कोशिश करता है और प्रोड्यूसर्स से फिल्मों में अप्रोच लगवाने की कोशिश करता है लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement