सुपरहिट तमिल फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार, ऐसा है प्रोजेक्ट

अक्षय कुमार बॉलीवुड के बिजी स्टार्स में से हैं.खबरें हैं कि मिशन मंगल की रिलीज से पहले अक्षय और जगन शक्ति ने तमिल सुपरहिट फिल्म कत्थी (Kaththi) के हिंदी रीमेक के लिए हाथ मिला लिया है.

Advertisement
 अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

अक्षय कुमार बॉलीवुड के बिजी स्टार्स में से हैं. उनकी कई फिल्में बनकर तैयार हैं और कुछ की शूटिंग में वे बिजी हैं. इस साल एक्टर की केसरी रिलीज हुई. अब 15 अगस्त को मिशन मंगल सिनेमाघरों में आएगी. इस मूवी को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया है. खबरें हैं कि मिशन मंगल की रिलीज से पहले अक्षय और जगन शक्ति ने तमिल सुपरहिट फिल्म कत्थी (Kaththi) के हिंदी रीमेक के लिए हाथ मिला लिया है.

Advertisement

कत्थी में साउथ सुपरस्टार विजय लीड रोल में थे. इसके हिंदी रीमेक का नाम इक्का रखा जा सकता है. जगन शक्ति और अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. मिशन मंगल की वजह से इसे शुरू करने में देर हुई. कत्थी 2014 में रिलीज हुई थी.

फिल्म में विजय ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो कि मल्टीनेशनल कंपनियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर किसानों के हक के लिए काम करता है. हिंदी रीमेक की कहानी में थोड़ा बदलाव किया जाएगा. देखना है कि साउथ की सुपरहिट फिल्म कत्थी के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार के काम करने की खबर कितनी सच निकलती है.

वैसे अक्षय कुमार इससे पहले भी कई साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम कर चुके हैं. दूसरी तरफ, अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 और गुडन्यूज भी इसी साल पर्दे पर आएगी. उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, बच्चन पांडे शामिल हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement