नेशनल लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सितारों को घर पर समय बिताना पड़ रहा है जिसके चलते कई स्टार्स फिल्म सेट्स को काफी मिस कर रहे हैं. हालांकि ऐश्वर्या राय पिछले कुछ समय से फिल्मों की दुनिया से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वे अपने स्टारडम के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड होती रहती हैं. हाल ही में उनके बचपन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.
ऐश्वर्या के बचपन की ये तस्वीरें किसी बर्थडे पार्टी की नजर आ रही हैं जो उनके एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में वे अपनी कई सहेलियों के साथ खड़ी हैं. ऐश्वर्या को इन तस्वीरों में व्हाइट ड्रेस में देखा जा सकता है. फैंस के बीच ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बनाई थी पेंटिंग
बता दें कि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट्स भी शेयर किए थे. गौरतलब है कि ऋषि कपूर द्वारा निर्देशित एकमात्र फिल्म 'आ अब लौट चले' में मेन लीड के तौर पर ऐश्वर्या राय ही नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना ने भी काम किया था. कुछ समय पहले ऋषि कपूर, अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या की तस्वीर भी उस फिल्म के सेट से वायरल हुई थी.
इसके अलावा ऐश्वर्या राय ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर आराध्या द्वारा बनाई गई पेंटिंग शेयर की थी. आराध्या ने इस पेंटिंग के जरिए कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया था. फोटो शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा था कि मेरी बेटी आराध्या का प्यार और आभार. बता दें कि लॉकडाउन के चलते ऐश्वर्या इस समय अपने परिवार संग टाइम बिता रही हैं.
aajtak.in