हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाले लोकप्रिय एक्टर और सिंगर अजय हुड्डा अपने फैंस के लिए एक और गाने लेकर आए हैं. उनके इस गाने का नाम 'दिल कॉलेज आले' है. बाकी गानों की तरह ये गाना भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को गगन हरियाणवी ने गाया है. गाने के लिरिक्स अजय हुड्डा ने लिखे हैं. बता दें कि इस वीडियो पर महज दो दिन में 2,057,708 व्यूज हो चुके हैं.
बता दें कि इस वीडियो को निर्देशन पवन गिल ने किया है. गाने को म्यूजिक अरविंद ने दिया है. अजय हुड्डा और आरजू की जोड़ी जच रही है. गाने में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है. साथ ही इसमें अजय हुड्डा के कुछ एक्शन सीन भी है. बाकी गानों की ही तरह इसमें भी अजय हुड्डा की दमदार पर्सनैलिटी ने लोगों का दिल लूट लिया है.
गौरतलब है कि अजय हुड्डा के कई जानें ऐसे हैं जिन पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं. उनके कुछ सुपरहिट गाने में कम तेरी लेफ्ट राइट, घूंघट बैन और हाय मेरी मोटो शामिल हैं. इन सभी गानों पर मिलियन की संख्या में व्यूज है. बात करें घूंघट बैन गाने की तो इस गाने पर अब तक 195 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.
हाय मेरे मोटो गाने पर 500 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, वहीं, उनका गाना लेफ्ट राइट पिछले साल रिलीज हुआ था लेकिन, आज भी इस गाने के क्रेज लोगों में देखने लायक है.
aajtak.in