बैक टू बैक फ्लॉप के बाद क्या रणबीर के लिए 'अनलकी' दिवाली होगी लकी?

रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्क‍िल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. अब देखना होगा कि यह फिल्म रणबीर कपूर

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग, एनर्जेटिक डांस और किलर लुक्स के चलते ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. इस यूथ आइकन की फैन फॉलोइंग भी अच्छे खासे सुपरस्टार्स को टक्कर देती है. लेकिन फिलहाल रणबीर अपने करियर की एक बड़ी हिट को तरस रहे हैं.

'रॉकस्टार', 'बर्फी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद तो जैसे इनके फिल्मी करियर में कोई टोटका सा आ गया है. 'बेशरम', 'रॉय', 'बॉम्बे वेलवेट' और 'तमाशा' जैसी रणबीर की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. अब दीवाली 2016 पर रिलीज हो रही है रणबीर की 'मच अवेटेड' फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' . इस मल्टी-स्टारर फिल्म से रणबीर के साथ-साथ करण जौहर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन को भी काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या दीवाली रणबीर के लिए लकी रहेगी?

Advertisement

क्या ये दिवाली रणबीर के लिए होगी शुभ?
बतौर एक्टर रणबीर की पहली फिल्म 'सांवरिया' भी दीवाली पर ही रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ओंधे मुंह गिरी. उस पहली फ्लॉप के बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' रणबीर की दूसरी फिल्म है जो दीवाली पर रिलीज होने वाली है. त्योहारों की अगर बात की जाए तो होली, दीवाली, ईद या क्रिसमस - इन सभी त्योहारों का बॉलीवुड स्टार्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. हिंदी सिनेमा के तीनों खान तो जानबूझकर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के लिए अपनी फिल्में त्योहारों पर ही रिलीज करते हैं. इस बार दीवाली के मौके पर अजय देवगन भी अपनी फिल्म 'शिवाय' रिलीज कर रहे हैं.

कंट्रोवर्सी की वजह से हो सकता है बंटाधार
लेकिन रणबीर की फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह कह पाना मुश्किल है. फिलहाल तो फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी में फंसी हुई फिल्म मानी जा रही है. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के इस फिल्म में होने की वजह से पहले तो इसके रिलीज होने के भी लाले पड़े हुए थे. अब जैसे तैसे सारे बैरियर्स पर करके यह फिल्म रिलीज को तो तैयार है लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो 'शिवाय' का पलड़ा इस पर भारी हो सकता है.

Advertisement

यह फिल्म तय करेगी रणबीर का करियर ग्राफ
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की भारीभरकम स्टारकास्ट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हो सकता है यह फिल्म रणबीर के करियर का ग्राफ फिर से ऊंचा कर दें. बतौर एक्टर रणबीर ने अपनी फिल्मों में हमेशा अपना टैलेंट साबित किया है. क्या पता यह फिल्म उनके करियर को नई ऊंचाइयां देने में सफल हो जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement