'स्लमडॉग मिलियनेयर' की छोटी लतिका अब इतनी बडी हो गई है

'स्लमडॉग मिलियनेयर' एक स्पेशल फिल्म थी और इस मूवी ने कई कलाकारों को पूरे विश्व में पहचान दिलाई थी. फ्रिदा पिंटो भी उन्हीं में से एक हैं. इस फिल्म में छोटी लतिका का किरदार निभाने वाली अदाकारा तन्वी लोनकर का ग्लैमरस अवतार आपको हैरान कर देने के लिए काफी है...

Advertisement
तन्वी लोनकर तन्वी लोनकर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

आठ साल पहले आई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने कई कलाकारों पूरे विश्व में पहचान दिला दी थी. इस फिल्म ने कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए थे जिसमें से 8 एकेडमी अवार्ड्स भी शामिल थे. इस फिल्म के लिए संगीतकार ए आर रहमान को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.

इस फिल्म में 'रिंग रिंगा' गाने में डांस करने वाली प्यारी सी छोटी लतिका तो आपको याद ही होगी. फ्रिदा पिंटो यानी कि लतिका का बचपन का रोल प्ले करने वाली तन्वी लोनकर अब बड़ी हो गई हैं. ये अदाकारा जितनी होनहार बचपन में थी उससे कहीं ज्यादा अब हो गई हैं.

Advertisement

आठ साल बाद तन्वी 21 साल की हो गई हैं और वह इस समय यूएस में हैं और एक्टिंग में करियर बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं.


तन्वी की स्माइल आज भी उतनी ही सुंदर और चार्मिंग है. लुक्स के साथ ही तन्वी के पास और भी कई टेलैंट हैं और उसी का एक नमूना उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

तन्वी को सेल्फी लेने का भी खूब शौक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement