आठ साल पहले आई फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' ने कई कलाकारों पूरे विश्व में पहचान दिला दी थी. इस फिल्म ने कई बड़े अवार्ड्स अपने नाम किए थे जिसमें से 8 एकेडमी अवार्ड्स भी शामिल थे. इस फिल्म के लिए संगीतकार ए आर रहमान को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
इस फिल्म में 'रिंग रिंगा' गाने में डांस करने वाली प्यारी सी छोटी लतिका तो आपको याद ही होगी. फ्रिदा पिंटो यानी कि लतिका का बचपन का रोल प्ले करने वाली तन्वी लोनकर अब बड़ी हो गई हैं. ये अदाकारा जितनी होनहार बचपन में थी उससे कहीं ज्यादा अब हो गई हैं.
आठ साल बाद तन्वी 21 साल की हो गई हैं और वह इस समय यूएस में हैं और एक्टिंग में करियर बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं.
वन्दना यादव