बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी छाई 'स्लमडॉग मिलेनियर'

ऑस्कर में 10 कैटगिरी में नॉमिनेटिड 'स्लमडॉग मिलेनियर' की झोली में अवॉर्ड्स के गिरने का सिलसिला जारी है. लंदन में रविवार रात घोषित बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी 'स्लमडॉग मिलिनेअर' की धूम रही.

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • लंदन,
  • 09 फरवरी 2009,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

गोल्डन ग्लोब में धूम मचा चुकी और ऑस्कर में 10 कैटगिरी में नॉमिनेटिड स्लमडॉग मिलेनियर की झोली में अवॉर्ड्स के गिरने का सिलसिला जारी है.

लंदन में रविवार रात घोषित बाफ्टा अवॉर्ड्स में भी 'स्लमडॉग मिलेनियर' की धूम रही. इस फिल्म को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्म, सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक और पांच अन्य कैटगिरी के लिए बाफ्टा अवॉर्ड से नवाजा गया. ए.आर.रहमान के संगीत का जादू बाफ्टा में भी चला.

सर्वश्रेष्‍ठ संगीत कैटगिरी का बाफ्टा अवॉर्ड उनके खाते में गया. इसके साथ ही रहमान बॉफ्टा अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय संगीतकार भी बन गए हैं. इसके अलावा आर. पुकुटी को भी 'स्लमडॉग' के लिए बेस्ट साउंड एडिटिंग कैटिगरी का बाफ्टा अवॉर्ड मिला.

स्लमडॉग मिलेनियर में रहमान के गीत 'जय हो' को ऑस्कर में भी ऐन्ट्री मिल चुकी है. रहमान गोल्डन ग्लोब में भी इस फिल्म के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं. संगीत निर्देशक ए.आर.रहमान ने स्लमडॉग मिलेनियर को मिले अवॉर्ड को भारत के करोड़ों लोगों को समर्पित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement