उलझी पर्सनल लाइफ के कारण छोड़ी थी एक्टिंग, 16 साल बाद वापसी

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रीना राय 7 जनवरी को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रीना अब विकास गुप्ता के शो से छोटे परदे पर वापसी करेंगी.

Advertisement
रीना रॉय रीना रॉय

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रीना राय 7 जनवरी को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रीना अब विकास गुप्ता के शो से छोटे परदे पर वापसी करेंगी. जल्द ही इस शो पर काम शुरू किया जाएगा. 'कालीचरण', 'विश्वनाथ' और 'अपनापन' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वाली रीना अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थीं.

रीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह पिछले 16 साल से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं. रीना चाहती हैं कि अब जल्द ही इस शो पर काम शुरू हो जाए. उन्होंने कहा मैं दिल को छूने वाले रोल का इंतजार कर रही थी. रीना जल्द एक स्पेशल शो बातें कही अनकही में भी नजर आएंगी.

Advertisement

जब इस एक्ट्रेस की शादी की खबर सुनी तो बच्चों के जैसे रोए थे शत्रुघ्न

रीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्टिंग के दिनों की भी चर्चा की. साथ ही उन्होंने अपने क्रश को लेकर भी बात की. रीना ने बताया कि वह एक्टर राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं और उनकी एक झलक पाने की चाह में अक्सर उनके बंगले के चक्कर काटा करती थीं. उन्होंने बताया कि वह गुडलुकिंग एक्टर्स को काफी पसंद करत थीं. उनका सबसे बड़ा क्रश एक्टर मनोज कुमार पर था. लेकिन रीना रॉय को उनके साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला.

बता दें रीना रॉय राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर्स के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं. रीना कभी शत्रुघ्न सिन्हा से अफेयर के कारण तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी के कारण चर्चा में रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement