मशहूर विलेन रंजीत ने किया डांस, बोले 80 की उम्र में सिर्फ बेटी करा सकती है ये

वीडियो में रंजीत अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं. उनकी बेटी उन्हें डांस सिखा रही हैं. रंजीत भी बेटी के स्टेप्स को फॉलो करने की पूरी कोशिश करते दिखे. पिता-बेटी की बॉन्डिंग को दिखाता ये वीडियो बेहद क्यूट है.

Advertisement
रंजीत रंजीत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

बीते जमाने के दिग्गज एक्टर रंजीत ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं. रंजीत के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली ने भी रिएक्ट किया है.

बेटी संग रंजीत ने किया डांस

वीडियो में जिम में रंजीत अपनी बेटी के साथ डांस कर रहे हैं. उनकी बेटी उन्हें डांस सिखा रही हैं. रंजीत भी बेटी के स्टेप्स को फॉलो करने की पूरी कोशिश करते दिखे. पिता-बेटी की बॉन्डिंग को दिखाता ये वीडियो बेहद क्यूट है. डांस करते हुए रंजीत और उनकी बेटी खूब एंजॉय कर रहे हैं. डांस करते करते अचानक उनकी बेटी को काफी हंसी आती है और वे अपने पिता को गले से लगा लेती हैं.

Advertisement

नई गाइडलान्स ने बढ़ाया अमिताभ का इंतजार, अधर में लटके इन फिल्मों के शूट

ये वीडियो शेयर करते हुए रंजीत ने कैप्शन में लिखा- Nearing 80 yrs, सिर्फ मेरी बेटी ही मुझे डांस करा सकती है. (वो भी अपने इशारे पर). रंजीत के इस वीडियो को फैंस ने क्यूट बताया है. वहीं एक्टर सूरज पंचोली ने रिएक्ट करते हुए दिल वाले इमोजी बनाए हैं. बता दें, रंजीत सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. वे फैंस के साथ शूटिंग सेट की पुरानी तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

बैरिस्टर बाबू में आएगा लीप, यंग बोंदिता का रोल करेंगी देवोलीना भट्टाचार्जी!

रंजीत ने करीब 200 हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे टीवी शोज और पंजाबी फिल्में भी कर चुके हैं. वे नेगेटिव किरदार कर फेमस हुए. रंजीत को फिल्म शर्मीली ने विलेन के रोल से पहचान मिली. वे 70s और 80s के दौर में लीडिंग विलेन थे. उनकी पॉपुलर फिल्मों में रेश्मा और शेरा, सावन भादो, देशद्रोही, जालिम, कुर्बान, जान की कसम, करण अर्जुन, हलचल, शराबी, तीसरी आंख आदि शामिल हैं. रंजीत पिछली बार हाउसफुल 4 में नजर आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement