रणबीर कपूर की तलाश पूरी, मुंबई में खरीदा 35 करोड़ का फ्लैट

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को कटरीना से ब्रेकअप के बाद से ही एक नए घर की तलाश थी. लेकिन अब ये तलाश पूरी हो गई है क्योंकि रणबीर ने मुंबई में एक फ्लैट खरीद लिया है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने मुंबई में बेहद आलिशान फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है. रणबीर का ये नया फ्लैट वास्तु पाली हिल के सातवें मंजिल पर है, जो 2460 स्कवायर फुट का है.

इतना ही नहीं, रणबीर के फ्लैट के साथ दो पार्किंग स्लॉट भी हैं. यह मुंबई में प्रति स्क्वेयर फीट के हिसाब से सबर्ब का सबसे महंगा फ्लैट माना जा रहा है. ये फ्लैट कपूर खानदान के बंगले के पास ही है. बता दें कि कटरीना से ब्रेकअप के बाद से ही रणबीर को एक नए घर की तलाश थी और ये तलाश अब पूरी हुई.

Advertisement

दरअसल बार-बार शूटिंग के सिलसिले में विदेश जाने के चलते उन्हें घर ढूंढ़ने का समय नहीं मिल पा रहा था. लेकिन आखिरकार उन्हें अब मनचाहा घर मिल ही गया. बता दें कि उनके फ्लैट के पास ही कई बॉलीवुड हस्तियों के भी घर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement