जब सत्यजीत राय से मिले थे अभिषेक, कुछ ऐसा था कोलकाता टूर

बॉलीवुड एक्टर अभि‍षेक बच्चन ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की.

Advertisement
अभि‍षेक बच्चन अभि‍षेक बच्चन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अभि‍षेक बच्चन ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2018 में शिरकत की. अभिषेक ने अपनी पहली कोलकाता यात्रा पर्सनल लाइफ, ट्रोल, स्पोर्ट्स और अमिताभ की फिल्मों को लेकर बात की.

'द सीक्वल- लर्निंग एट द मूवीज' सेशन के दौरान अभि‍षेक ने अपनी पहली कोलकाता यात्रा का जि‍क्र किया. अभिषेक ने कहा कि उनके पिता अमिताभ उन्हें कोलकाता लेकर गए थे. ये 80 के दशक की बात है. इस दौरान जब वे सत्यजीत रे के घर गए तो उन्होंने देखा कि वे शतरंज खेल रहे हैं. आसपास किताबें और फिल्मों के पोस्टर बिखरे हुए हैं. जब उन्होंने अभिषेक से शतरंज पर बात की तो उन्होंने पापा अमिताभ से पूछा कि ये कौन है. इसके बाद अभिषेक को पता चला कि ये महान फिल्मकार सत्यजीत रे हैं. इस दौरान अभिषेक ने विक्टोरिया पैलेस की भी सैर की.

Advertisement

जब अभिषेक से अमिताभ की बेस्ट फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रामगोपाल वर्मा की निशब्द का नाम लिया. उन्होंने कहा कि ये फिल्म हो सकता है सबको पसंद न हो, लेकिन मुझे बहुत पसंद है. इसमें जिस तरह का अमिताभ को रोल है, वह बहुत चैलेंजिंग है. अभिषेक ने बताया कि वे अमिताभ का कोई रोल नहीं करना चाहते.

अभिषेक से जब पूछा गया कि कंगना और करीना में कौन बेस्ट तो अभिषेक दुविधा में पड़ गए. अभिषेक ने कहा कि उन्होंने करीना के साथ अपनी पहली फिल्म रिफ्यूजी की है. वे कमाल की एक्ट्रेस हैं. अभि‍षेक बोले इसका मतलब ये नहीं कि मैं करीना को चुन रहा हूं. उन्होंने कंगना की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्हें कंगना की फिल्म मणिकर्णिका का इंतजार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement