Advertisement

मनोरंजन

सबसे स्मार्ट क्र‍िकेटर, ज‍िनकी रंगीन कहान‍ियों की आज भी चर्चा

aajtak.in
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • 1/8

विस्फोटक बल्लेबाज और टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर युवराज सिंह को सबसे ग्लैमरस क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है. ये स्टाइलिस्ट खिलाड़ी जितना क्रिकेट के मैदान पर मशहूर रहा, मैदान से बाहर भी उतनी ही चर्चा मिली. ये चर्चा क्रिकेट के लिए नहीं थी. 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ चुका है. किम शर्मा से लेकर दीपिका पादुकोण तक कई एक्ट्रेसेस संग युवी के अफेयर की कहानियां सुनी गईं. संभवत: युवी ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें लेकर सबसे ज्यादा अफेयर्स के किस्से सुने गए. वैसे 2015 में युवी ने शादी भी की तो एक ऐक्ट्रेस से ही. आइए एक नजर डालते हैं युवी के उन लव अफेयर्स की जिनकी खूब चर्चा हुई...

  • 2/8

1. बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और युवराज सिंह के बीच साल 2007 में अफेयर की खूब खबरें आई. खबरों की माने तो 'मोहब्बतें' फेम किम शर्मा और युवी का रिश्ता काफी लंबा चला था. लेकिन ये किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. कहा यह गया कि युवराज की मां को किम शर्मा संग बेटे का र‍िश्ता पसंद नहीं था.

  • 3/8

2. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और युवराज का र‍िलेशन उस काफी चर्चा में रहा था. दोनों को कई बार साथ देखा गया. कई पार्टियों में दीपिका और युवी साथ नजर आए. खबरें आईं कि युवी के पजेसिव नेचर की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Advertisement
  • 4/8

3. प्र‍ीत‍ि ज‍िंटा संग युवराज का नाम दीप‍िका पादुकोण संग रिश्ता टूटने के बाद जुड़ा. इसके पीछे का कारण था आईपीएल. युवी प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब में थे. साल 2008 में आईपीएल के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. तमाम गॉसिप्स सामने आए. हालांकि दोनों ने इसे महज दोस्ती करार दिया, लेकिन मैदान के बाहर चर्चाएं कुछ और ही थीं. दोनों के बीच किस तरह का रिश्ता था यह कहा नहीं जा सकता है. वैसे बाद में दोनों ने रास्ते अलग हुए और दोनों ने शादियां कीं.

  • 5/8

4. युवी का नाम एक्ट्रेस रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है. खबरें आई थीं कि युवी, रिया सेन को डेट कर रहे थे. कई पार्टीज में दोनों को साथ देखा गया था. 

  • 6/8

5. मुंबई के जुहू में एक लाउंज बार में युवी को मिनीषा को किस करते देखा गया था. इसके साथ दोनों के बीच रोमांट‍िक र‍िलेशन की खबरें उड़ने लगीं. हालांकि मिनीषा ने इस घटना के बारे में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं था और दोनों के बीच 'किस' नहीं kiss जैसा कुछ हुआ था.

Advertisement
  • 7/8

6. युवराज स‍िंह और नेहा धूप‍िया का नाम साल 2014 में जुड़ा. दोनों की पहली मुलाकात सोफी चौधरी की बर्थडे पार्टी में हुई थी. लेकिन दोनों का ये रोमांट‍िक र‍िलेशन ज्यादा द‍िन चल नहीं सका. 

  • 8/8

7. युवराज स‍िंह का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. लेकिन युवी ने साल 2015 में एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी कर ली. हेजल के बारे में युवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इम्प्रेस करने के लिए सालों मेहनत करनी पड़ी. शुरुआत में तो हेजल ने मुझे इग्नोर ही कर द‍िया था. फिलहाल ये कपल अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रहा है.

PHOTOS: सोशल मीड‍िया

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement