इंटरनेशनल योगा डे पर आइए जानें उन 7 टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिनकी जिंदगी में योग का काफी महत्व है.
आशका गोराडिया योग के जरिए गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर चुकी हैं. वह आए दिन पति संग अपने योगा वीडियोज इंस्टा पर पोस्ट करती नजर आती हैं.
जानी मानी टीवी एक्ट्रेस रह चुकीं शमा सिकंदर आए दिन अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर योगासन में तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
अपनी जिंदगी की पेरशानियों को योग के जरिए दूर करने वालीं सोफिया हयात भी योग की बहुत बड़ी फैन हैं. हाल ही में सोफिया अपने पति से अलग हुई हैं.
दीया और बाती एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट लॉस के लिए योग का सहारा लिया है. इसका रिजल्ट वाकई गजब रहा.
शक्ति सीरियल की सौम्या की फिट और स्लिम बॉडी का राज योग ही है.
पायल रोहतगी भी योग की बहुत बड़ी दीवानी हैं. उनके योगा पोज से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
एक्ट्रेस कविता कौशिक जिम से ज्यादा योग को तवज्जो देती हैं.