सोनम कपूर ने जन्मदिन के मौके पर अपने निवास पर जबरदस्त बर्थडे बैश का आयोजन किया जिसमें परिवार से लेकर कई सेलेब्रिटीज ने शिरकत की. इस दौरान वरुण धवन से लेकर करिश्मा कपूर और करण जौहर ने पार्टी में शिरकत की.
सोनम ने केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई मौजूद रहे. सभी ने सोनम को बर्थडे विश किया.
पार्टी में वरुण धवन पहुंचे. इस दौरान वह कैजुअल आउटफिट में नजर आए. उन्होंने मरून फ्लोरल शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखा था.
सोनम कपूर की पार्टी में शनाया कपूर, खुशी कपूर और अनन्या पांडे भी पहुंचीं. शनाया इन दिनों जाह्नवी कपूर की फिल्म कारगिल गर्ल को असिस्ट कर रही हैं.
बर्थडे बैश में जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. इन दिनों वह कारगिल गर्ल की शूटिंग में बिजी हैं. इसमें पंकज त्रिपाठी उनके पिता के रोल निभा रहे हैं.
करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर किसी न किसी पार्टी में नजर आ ही जाती हैं. सोनम की पार्टी में वह क्रॉप टॉप और चेक ब्लेजर में दिखाई दी.
फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वे काफी डैशिंग नजर आ रहे थे. इन दिनों करण तख्त फिल्म को लेकर चर्चा में हैं.
बर्थडे बैश में माहिप कपूर भी शामिल हुईं. उन्होंने सोनम कपूर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दी. व्हाइट अटायर में माहिप खूबसूरत नजर आ रही थीं.