Advertisement

मनोरंजन

र‍ियल लाइफ में ग्लैमरस हैं ये उन दिनों की बात है की सीधी-सादी नैना, PHOTOS

aajtak.in
  • 15 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/8

सोनी के चर्च‍ित शो ये उन द‍िनों की बात हैं ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. इसकी वजह है शो के किरदार और शो की कहानी. 90 के जमाने की मोहब्बत को शो में खूबसूरती के साथ द‍िखाया गया है. यही वजह है कि इसके मुख्य किरदार समीर और नैना से लोगों का खास अटैचमेंट है. नैना का किरदार करने वाली आशी सिंह शो में काफी सीधी सादी नजर आती हैं. लेकिन र‍ियल लाइफ में आशी अपने किरदार से बिल्कुल अलग काफी स्टाइलिश हैं.

  • 2/8

21 साल की आशी स‍िंह शो में कभी दो चोट‍ियां बांधे तो कभी स‍िम्पल से कुर्ते में नजर आती हैं. एक मिडिल क्लास फैमिली की आम सी लड़की का किरदार आशी ने बखूबी न‍िभाया है. लेकिन र‍ियल लाइफ में आशी कैसी हैं ये इंस्टाग्राम की तस्वीरें बंया करती हैं.

  • 3/8

आशी के सोशल मीड‍िया पर अकाउंट पर उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं. उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
  • 4/8


आशी ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में वी टीवी के एक शो से की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रियता नहीं मिल सकी. आशी भले ही इंडस्ट्री में न्यूकमर हों, मगर शो ये उन द‍िनों की बात हैं ने उन्हें स्टार बना द‍िया है.

  • 5/8

शो में अपनी सादगी के लिए पसंद की जाने वाली नैना र‍ियल लाइफ में काफी स्टाइल‍िश हैं. ड्रेसअप से लेकर मे‍कअप तक उनका हर अंदाज किसी ग्लैमर गर्ल से कम नहीं है.

  • 6/8

नैना के नाम से मशहूर आशी स‍िंह ने गुमराह और क्राइम पेट्रोल में भी कुछ छोटे किरदार न‍िभाए हैं.

Advertisement
  • 7/8

2018 में आशी सिंह को ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स में 'ये उन दिनों की बात है' के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल के लिए नॉमिनेट किया गया था.

  • 8/8

वैसे नैना के रोल में आशी स‍िंह को पसंद करने वाले फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि शो अब बंद होने जा रहा है.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement