टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. हल्दी के बाद दोनों की मेंहदी और संगीत सेरेमनी भी धूमधाम से हुई. दीपिका यानि 'ससुराल सिमर का' की सिमर के हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रच चुकी है. वहीं शोएब ने भी दीपिका का नाम अपने हाथों में लिखवाया है. दोनों के मेहंदी और संगती सेरेमनी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मेहंदी और संगीत का इवेंट शोएब के होमटाउन भोपाल में हो रहा है.
शोएब ने भी दीपिका का नाम मेहंदी से अपने हाथों में लिखवाया.
संगीत सेरमनी में दीपिका और शोएब. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लग रहे हैं. लेमन यलो कलर के सरारा में दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
दीपिका और शोएब की शादी ग्लैमरस के तड़के से हटके देसी अंदाज में हो रही है. शादी की रस्मों में दीपिका का लुक अब तक एकदम सिंपल रहा है. लेकिन सिंपल लुक में भी दीपिका काफी खूबसूरत दिखी हैं.
शोएब ने संगीत पार्टी के दौरान अपनी प्रेमिका दीपिका को घुटनों पर बैठकर सभी के सामने प्रपोज किया. शोएब का यह अंदाज देखकर दीपिका फूले नहीं समाईं.
दोनों ने संगीत पार्टी में जमकर डांस किया. इनके सोशल मीडिया पेज पर डांस के कई सारे वीडियो पोस्ट किए गए हैं. जो कि फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
टीवी का यह लविंग कपल आज लखनऊ में शादी के बंधन में बंधेगा. इनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई में होगा.