बंगाल के एक छोटे से गांव में जन्मे देव अधिकारी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर छोटी उम्र में बहुत सारे मुकाम हासिल कर लिए हैं. देव को टॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है.
रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाली सिनेमा के इतिहास में देव अधिकारी अभी तक के सबसे हाई पेड एक्टर हैं. देव एक्टिंग के साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और पॉलिटिशियन भी हैं. बंगाली सिनेमा में अपनी कामयाबी का परचम लहराने वाले देव ने राजनीति में भी बड़ी सफलताएं हासिल की हैं.
साल 2014 में ममता बनर्जी ने देव को अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में उतारा था. देव ने 2014 में सीपीआई नेता संतोष राणा और कांग्रेस के मानस भुनिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने बड़े दिग्गजों के खिलाफ 8,00,000 से ज्यादा वोट लेकर लोकसभा का चुनाव जीता था.
देव अधिकारी का जन्म 25 दिसंबर 1982 में बंगाल के एक छोटे से गांव में हुआ था. देव का असली नाम दीपक अधिकारी है, लेकिन वह देव के नाम से मशहूर हैं.
देव बचपन से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे. एक्टर बनने की चाहत में उन्होंने एक्टिंग अकादमी जॉइन कर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली.
देव ने अपनी पढ़ाई बांद्रा के पुरुषोत्तम हाई स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे के भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया.
देव ने साल 2005 में फिल्म "अगनीशपथ" से डेब्यू किया था. लेकिन उनकी ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'आई लव यू' में काम किया. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी.
देव अधिकारी ने पगलू, रोमियो और चैलेंज-2 जैसी फिल्में की हैं. हर फिल्म से देव की
पॉपुलेरिटी बढ़ती गई. देव की फिल्म 'खोखाबाबू' ने बंगाली सिनेमा में कई
बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर टॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली
दूसरी फिल्म बनी. इस फिल्म के बाद से देव की सलाना आमदनी भी कई ज्यादा बढ़
गई. अब देव टॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़ा चेहरा बन चुके हैं.