Advertisement

मनोरंजन

होंठों की कॉस्मेटिक सर्जरी पर इस एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

महेन्द्र गुप्ता
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस टिया बाजपेयी ने अपने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से की थी. टिया 22 फरवरी, 1985 को जन्मी हैं. फिल्मों से पहले वे सीरियल 'घर की लक्ष्मी बेटियां' में लीड रोल में नजर आई हैं.

  • 2/6

टिया का असली नाम टिवंकल है लेकिन फिल्मों में आने पर अपना नाम टिया रख लिया. उन्होंने 2011 में विक्रम भट्ट की हॉरर थ्रिलर फिल्म हॉन्टेड 3 थ्री से करियर शुरू किया. इसमें उनके डरावने किरदार की काफी प्रशंसा हुई.

  • 3/6

टिया फिल्म 1920 के सीक्वल 1920 द एविल रिटर्न्स में भी नजर आईं. इसमें उन्होंने स्मृति का किरदार निभाया था.

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद वे फिल्म लंका, देसी कट्टे, बांके की क्रेजी बारात’ में नज़र आईं थी.

  • 5/6

2015 में खबर आई थी कि टिया ने अपने होंठों की सर्जरी कराई है, लेकिन उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौंकाने वाला जवाब दिया. उन्होंने कहा, मैंने सर्जरी नहीं कराई, लिपस्ट‍िक लगाई है. मैं कॉस्मेटिक सर्जरी में यकीन नहीं करती.

  • 6/6

टिया अच्छी सिंगर भी हैं. वे सारेगामापा की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement