Advertisement

मनोरंजन

पाइरेट्स... के डेप से इंस्पायर है ठग्स में आमिर का लुक? ये समानता

महेन्द्र गुप्ता
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • 1/10

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसमें आमिर खान के लुक की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. वे पहली बार इस तरह के अजीब लुक में नजर आए हैं. ये 200 साल पहले लूटपाट के लिए जाने जाने वाले ठग्स पर आधारित कहानी है, जिसमें आमिर के लुक पर काफी काम किया गया है. इसे देखकर हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में जॉनी डेप के किरदार जैक स्पेरो की याद आ जाती है. ट्रेलर में आमिर वैसे ही उछल कूद करने वाले लूटेरे मालूम पड़ रहे हैं. इससे सवाल उठना लाजिमी है कि क्या आमिर का लुक और हावभाव जॉनी डेप के किरदार से प्रेरित है.

  • 2/10

आमिर शराब पीते हुए ठीक वैसे ही चलते फिरते हैं जैसे पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन में जैक स्पेरो यानी जॉनी डेप चलते थे.

  • 3/10

जॉनी डेप आंखों में काजल लगाए हुए दिखते हैं, आमिर भी ठग्स के ट्रेलर में काजल लगाए दिखे हैं.

Advertisement
  • 4/10

जॉन डेप अपनी हीरोइन से जोरदार जमाते खाते हैं. आमिर को कटरीना फिल्म में थप्पड़ लगाएंगी.

  • 5/10

आमिर हेट लगाए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक हेट लगाए डेप अपनी फिल्म में दिखते हैं.

  • 6/10

आमिर खान जब अंग्रेजों से बातें करते हैं तो काफी मिर्च मसाला लगाते हुए मस्खरे की तरह दिखते हैं. ठीक ऐसा ही किरदार डेप का था.

Advertisement
  • 7/10

जॉनी जब जैक के किरदार में चलते थे तो नीचे की ओर लहराते थे, ऐसे ही चलते-फिरते आमिर ट्रेलर में दिखे हैं.

  • 8/10

आमिर लंबे और खुले बातों में नजर आ रहे हैं. जैक स्पेरो भी अपने बालों को जटाओं की तरह लहराते हैं.

  • 9/10

पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के एक्शन सीन समुद्र में फिल्माए गए हैं. इसमें जैक स्पेरो तलवार से लड़ते दिखते हैं. ठग्स के ट्रेलर में भी आमिर इसी तरह समुद्री जहाजों पर लड़ते दिखे हैं.

Advertisement
  • 10/10

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान दिवाली पर रिलीज होगी. इसमें अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, फामिता सना शेख भी नजर आएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement