Advertisement

मनोरंजन

जूनियर NTR के पिता की डेड बॉडी संग ली थी सेल्फी, 4 बर्खास्त

पूजा बजाज
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/6

एक्टर-पॉलिटीशियन नंदमूरी हरिकृष्णा की दर्दनाक हादसे में मौत से पूरी इंडस्ट्री गमगीन है. इससे जुड़ी एक शर्मसार कर घटना चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अस्पताल में नंदमूरी को दुर्घटना के बाद एडमिट कराया गया था उस अस्पताल के कुछ स्टाफ मेंबर्स ने उनकी लाश के साथ सेल्फी ली और फिर ये तस्वीर सोशल मीडया पर वायरल होने लगी.

  • 2/6

जब नंदमूरी को हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया तब उनके दम तोड़ने के बाद डॉक्टर्स इमरजेंसी रूम से बाहर आ गए थे. इसके बाद इमरजेंसी रूम में डेड बॉडी से खून साफ करने के दौरान एक मेल नर्स ने बाकी तीन सहयोगियों के साथ सेल्फी ली. इसके बाद मेल नर्स ने सेल्फी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी किया. शेयर करने के बाद सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

  • 3/6

इस शर्मनाक हरकत को लेकर पुलिस में शि‍कायत दर्ज करवाई गई थी. अब खबर है कि आरोपी चारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

Advertisement
  • 4/6

इसी अस्पताल के डीजीएम श्रीधर रेड्डी इस घटना से बेहद दुखी हैं. TOI से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'ये बेहद शर्मनाक घटना है. हमने नंदमूरी को बचाने की जि‍तनी भी कोशि‍श की उसे अस्पताल के आरोपी स्टाफ ने मिट्टी में मिला दिया. हमने करीब 2 घंटे तक सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशि‍श की थी. शव को साफ करने के दौरान स्टाफ की शर्मनाक हरकत सामने आने से हम सदमे में हैं.'

  • 5/6

बता दें कि 29 अगस्त के दिन नंदमूरी हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के कवली जा रहे थे. वह यहां एक शादी में शरीक होने जा रहे थे जब उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

  • 6/6

दुर्भाग्य से इसी तरह की एक कार दुर्घटना में उनके बड़े बेटे नंदमूरी जानकी राम की भी कुछ साल पहले इसी जगह पर मौत हो गई गई थी. जूनियर एनटीआर की भी इसी सड़क पर दुर्घटना हुई, लेकिन वह इस दुर्घटना में बच गए थे. नंदमूरी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके बेटे जूनियर एनटीआर बुरी तरह भावुक हो गए थे.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement