Advertisement

मनोरंजन

इन 5 वजहों से 300 करोड़ के पार हुई पद्मावत, एक वजह 'राजपूत' भी

वन्‍दना यादव
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST
  • 1/6

संजय लीला भंसाली की विवादों में रही फिल्म पद्मावत रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफि‍स पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिलीज के 9वें दिन तक फिल्म ने भारत में 166 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन फिल्म की टोटल वर्ल्ड वाइड कमाई 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. इस फिल्म की सफलता का श्रेय इन पांच चीजों को जाता है. 

  • 2/6

रानी पद्मावती के किरदार में जान फूंकने के लिए दीपिका की जितनी तारीफ की जाए उतना कम ही होगा. राजकुमारी से लेकर रानी बनने तक के सफर को जिस खूबसूरती से दीपिका ने निभाया है वो काबिले तारीफ है. जौहर के सीन में रानी के पराक्रम और हौसले को दीपिका ने बखूबी निभाया है. दीपिका की एक्टिंग, उनका लुक और डायलॉग डिलीवरी सभी एकदम परफेक्ट रहा है.

  • 3/6

बिना किसी शक के ये कहना तो तय है कि एक्टर रणवीर सिंह अपने हर किरदार से एक छाप छोड़ जाते हैं. ताज के लालची उम्मीदवार से लेकर एक सनकी आशिक तक के हर पहलू को रणवीर ने खिलजी के तौर पर जिया है. ट्रेलर रिलीज के बाद ही रणवीर को देखने के लिए फैंस का उत्साह बढ़ गया था. फिल्म रिलीज के बाद रणवीर को खूब वाहवाही मिल रही है.

Advertisement
  • 4/6

फिल्म में भले ही खिलजी बने रणवीर के आक्रामक रूप को लोग पसंद कर रहे हों लेकिन राजा रतन सिंह रावल के शांत और शालीन किरदार में शाहिद का अभिनय लाजवाब है. कई जगह शाहिद खिलजी पर भारी पड़ते नजर आए हैं. राजपूतों की शान और उसूलों को एक राजा के तौर पर शाहिद ने बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है.

  • 5/6

फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों की भव्यता के लिए जाने जाते हैं. फिल्म के म्यूजिक से लेकर हर एक विजुअल में भंसाली का परफेक्शन साफ देखा जा सकता है. संजय की अबतक की सारी फिल्मों में पद्मावत हर लिहाज से टॉप पर रहती है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी का कोई जवाब नहीं है जिसे पर्दे पर देखा जा सकता है.

  • 6/6

राजपूती शान को लेकर फिल्म पर काफी विवाद हुआ था. कई राज्यों में फिल्म को बैन भी कर दिया गया लेकिन फिल्म में राजपूतों के खिलाफ ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जो विवादित हो. फिल्म को अगर राजपूतों की शान के लिए एक ट्रिब्यूट कहें तो बेहतर होगा क्योंकि फिल्म में राजपूतों के शौर्य को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement