Advertisement

मनोरंजन

सालों की मेहनत ने दिखाया रंग, मुंबई के डांस ग्रुप का दीवाना हुआ अमेरिका

aajtak.in
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST
  • 1/8

मुंबई की गल‍ियों से न‍िकले ह‍िप-हॉप डांस ग्रुप द किंग्स यूनाइटेड ने अमेर‍िकन र‍ियल‍िटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस का ख‍िताब अपने नाम कर र‍िकॉर्ड बना द‍िया है. ग्रुप ने 7 करोड़ कैश प्राइज भी जीता. अमेरिका में डांस ग्रुप के काम की चर्चा है. दुन‍िया का बेस्ट डांसर ग्रुप बनने के बाद 17 मेम्बर्स का ये ग्रुप आज शोहरत की बुलंद‍ियों पर है, लेकिन इस ग्रुप के संघर्ष का सफर शुरू हुआ है मुंबई की गल‍ियों से. डांस ग्रुप के संघर्ष का सफरनामा 10 साल पुराना है.

  • 2/8

बता दें कि साल 2009 में सुरेश मुकुंद और वेरनॉन ने 'Fictitious Dance Group'  नाम एक ह‍िप-हॉप ग्रुप बनाया था. साल 2009 में इस ग्रुप ने पॉपुलर डांस शो बूगी-वूगी में ह‍िस्सा ल‍िया और व‍िजेता बने. 2010 में सोनी टीवी के शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा जीता.

  • 3/8

साल 2010 में इस ग्रुप ने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट में ह‍िस्सा ल‍िया और तीसरे नंबर पर रहे. 2011 में एक बार फिर शो में शामिल हुए और व‍िजेता बने. साल 2012 में इस ग्रुप ने लास वेगास में हुई वर्ल्ड ह‍िप हॉप में ह‍िस्सा ल‍िया.

Advertisement
  • 4/8

डांस मास्टर रेमो ड‍िसूजा की फिल्म एबीसीडी 2 इसी डांस ग्रुप के संघर्ष पर आधारित है. इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर नजर आए थे.

  • 5/8

फिल्म की र‍िलीज के बाद मुकुंद के पाटर्नर ने ग्रुप छोड़ द‍िया और फिर मुकुंद ने पुराने मेंबर्स के साथ एक नया ग्रुप बनाया  'Kings United India'  Kings United India नाम के मशहूर ग्रुप ने साल 2015 में सैन ड‍ियागो में आयोज‍ित ह‍िप-हॉप चैम्प‍ियनश‍िप में ह‍िस्सा ल‍िया और तीसरी पोज‍िशन हासिल की.

  • 6/8

अब 'Kings United India ग्रुप ने अपनी अकादमी खोल ली है. साल 2016 में इस अकादमी को ओपन किया गया.

Advertisement
  • 7/8

'Kings United India ग्रुप के संघर्ष को नंबर 1 का ताज 6 मई 2019 में मिला. अमेर‍िकन र‍ियल‍िटी शो वर्ल्ड ऑफ डांस का प्रीमियर 26 फरवरी को हुआ था. शो को मशहूर एक्ट्रेस जेन‍िफर लोपेज, नेयो, डेरेक ह्यूग ने जज किया. इस सीजन को होस्ट स्कॉट इवेंस, जेना डेवान ने किया. शो को जीतने वाले 14 मेम्बर्स की टीम में सभी मेंबर्स की उम्र 17 से 27 साल के बीच की है. इन सभी ने तीन महीने चले शो में शानदार परफॉर्मेंस से जज और फैंस दोनों का द‍िल जीत ल‍िया.

  • 8/8

सबसे मजेदार बात ये रही कि अमेर‍िकन र‍ियलिटी शो में ह‍िस्सा लेने के बावजूद इस ग्रुप ने जमकर बॉलीवुड और मराठी गानों पर जलवे ब‍िखेरे. ज‍िसे देखकर कई बार शो की जज जेन‍िफर लोपेज ने स्टैंडिंग ओवेशन द‍िया.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement