Advertisement

मनोरंजन

कौन है वो जो कपिल शर्मा शो के लिए डिजाइन करती हैं अर्चना पूरन सिंह की ड्रेस?

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/8

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में नवजोत स‍िंह स‍िद्धू के ठहाकों के बाद अर्चना पूरन सिंह की हंसी इन दिनों गूंजती है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक सवाल अक्सर चर्चा में रहता है कि अर्चना पूरन सिंह के स्टाइलिश गाउन के कलेक्शन को कौन डिजाइन करता है. अर्चना, कपिल शर्मा के हर एपिसोड में ग्लैमरस गाउन और ट्रेडिशनल अटायर में ही नजर आती हैं.

  • 2/8

अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि मुझसे कई बार लोग पूछते हैं कि कप‍िल शर्मा शो में आप जो स्टाइलिश ड्रेस पहनती हैं वो कहां से लेती हैं?

  • 3/8

इस सवाल का जवाब देते हुए अर्चना ने वीडियो शेयर किया. अर्चना ने बताया, मेरी पर्सनल स्टाइलिश ओलेना इन सारे गाउन को तैयार करती हैं. एक महीने पहले से ही वो मेरे लिए ड्रेस का कलेक्शन करती हैं. मैं उन्हें ट्राई कर रही हूं.

Advertisement
  • 4/8

अर्चना ने बताया, सिर्फ ड्रेस ही नहीं वो मेरे लिए शूज, ज्वैलरी और सैंडल भी कलेक्ट करती हैं. अर्चना की पसंदीदा ड्रेस न्यूयॉर्क में बने शोरूम macys से आती हैं.

  • 5/8

अर्चना इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. उन्होंने बताया कि मैं यहां अपने गाउन लेने के लिए आती हूं. स्टाइलिश ने इस बार मेरे लिए 96 गाउन तैयार किए हैं. जो भी मुझे फिट आएगा उसे मैं ले जाने वाली हूं.

  • 6/8

अर्चना ने न्यूयॉर्क ट्र‍िप के कई फोटोज शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में अर्चना जींस-टीशर्ट में नजर आ रही हैं. अर्चना ने तस्वीर के साथ बताया है कि मेरे पीछे एक रिक्शेवाला खड़ा है. हमारे देश में ये कितना सस्ता है. लेकिन यहां कुछ दूर जाने के लिए भी काफी पैसे देने होते हैं.

Advertisement
  • 7/8

अर्चना पूरन सिंह न्यूयॉर्क में इन दिनों अपने बेटे से मिलने से पहुंची हैं. बेटे से 7 महीने बाद मिलकर अर्चना काफी खुश नजर आ रही हैं.


  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement