Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद हेमा ने कभी बनाए धर्मेंद्र के लिए पराठे? ड्रीमगर्ल ने दिया जवाब

aajtak.in
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी इस वीकेंड एपिसोड में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी. कपिल के शो पर ईशा और हेमा तमाम बातें करेंगी और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प राज भी खोलेंगी. कपिल के इस खास शो का एक प्रोमो वीडियो जारी किया जा चुका है जिसे काफी ज्यादा देखा जा रहा है.

  • 2/7

कपिल ने शो पर हेमा से पूछा कि क्या उन्होंने शादी के बाद कभी पंजाबी डिश नहीं ट्राई की? जैसे पराठे जो प्लेट में ऐसे फैल कर आते हैं. इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि नहीं.

  • 3/7

कपिल ने कहा कि धरम जी जिस पंजाबी कल्चर से आए हैं वहां से पराठे तो हमारे साथ ही जाते हैं. इस पर हेमा ने कहा कि जब वो हमारे यहां आते हैं तो उन्हें इडली सांभर खाना अच्छा लगता है.

Advertisement
  • 4/7

हेमा की इस बात पर कपिल ने उनकी खिंचाई करते हुए कहा कि वो तो आपके प्यार में खा जाते हैं हेमा जी वरना पंजाबी आदमी को बदलना मुश्किल है. कपिल शर्मा ने इसके बाद ईशा से उनकी जिंदगी के कुछ सीक्रेट उगलवाए.

  • 5/7

कपिल ने ईशा से पूछा कि क्या ये सच है कि आपकी एक दोस्त आपकी आवाज निकालकर फोन पर भरत से बात करती है? इस पर उन्होंने बताया कि मेरी एक दोस्त है जिसकी आवाज बिल्कुल मेरे जैसी है.

  • 6/7

उन्होंने बताया कि मैं जब भरत से बात करते-करते कभी बोर हो जाती थी तो वो बात करना जारी रखती थी. ईशा ने कहा कि मैं 2 मिनट से ज्यादा फोन पर बातचीत नहीं कर सकती हूं. कपिल शर्मा शो का ये खास एपिसोड आने वाले वीकेंड में टेलीकास्ट होगा.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement