Advertisement

मनोरंजन

Solo Trip पर है तारक मेहता की ये एक्ट्रेस, शेयर की ऐसी PHOTOS

aajtak.in
  • 24 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/10


तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता यानी मुनमुन दत्ता जॉर्डन में छुट्टियां मना रही हैं.

  • 2/10

मुनमुन लगातार इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट भी कर रही हैं. उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 3/10


एक तस्वीर में वह मड थैरेपी लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने मड पैक चेहरे पर लगाया हुआ है. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है- “From Red Sea to floating in the Dead Sea , the lowest point on Earth. What a magical place.

Advertisement
  • 4/10


कह सकते हैं कि मुनमुन की ये तस्वीरें देखकर कोई भी जॉर्डन जाने के लिए बेताब हो सकता है.

  • 5/10

बता दें कि मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़ी हैं.

  • 6/10

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह बबीता जी के रोल में आती हैं.

Advertisement
  • 7/10

ये उनकी सोलो ट्रिप है.

  • 8/10

बीते दिनों उनके रिलेशनशिप के बारे में भी ये खबर आई थीं.

  • 9/10

उनका बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के साथ काफी समय तक अफेयर था. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement
  • 10/10

सुनने में तो यहां तक आता है कि वेलेंटाइन-डे पर अरमान कोहली ने मुनमुन की पिटाई तक कर दी थी

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement