सोमवार सुबह दुनिया को अलविदा कह गए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के डॉ. हाथी यानि कवि कुमार आजाद का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को हुआ. कवि कुमार आजाद को आखिरी बार विदाई देने के लिए शो के कई सितारे शामिल हुए.
इस मौके पर तारक मेहता शो के कई एक्टर्स ने नम आंखों से अपने साथी कलाकार कवि कुमार आजाद को अंतिम विदाई दी. तारक मेहता... शो में चालू पांडे नाम के इंस्पेक्टर का किरदार अदा करने वाले एक्टर दया शंकर पांडे की इस मौके पर आंखें नम हों गईं.
तारक मेहता शो के कई एक्टर्स इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जैसे कि पत्रकार पोपटलाल का किरदार अदा करने वाले एक्टर श्याम पाठक. और एक्टर तन्मय वकारिया .
इस शो पर तारक मेहता का किरदार अदा करने वाले एक्टर शैलेश लोधा भी कवि कुमार आजाद के अंतिम संस्कार पर पहुंचे. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वह इस घटना से बेहद आहत हैं.
तारक मेहता के नटू काका ऊर्फ घनश्याम नायक भी कवि आजाद को अंतिम विदाई देने पहुंचे.
डाॅ हाथी के किरदार से पहले एक्टर ने आमिर खान संग फिल्म मेला में काम किया था.
2010 में सर्जरी कराने के बाद आजाद ने अपना 80 किलो वजन कम किया था. आजाद मूलत: बिहार के थे.