सब टीवी के शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों सिंगापुर का ट्रैक दिखाया जा रहा है. शो में गोकुलधाम सोसायटी सिंगापुर गई हुई है. सिंगापुर में पूरी कास्ट जमकर मस्ती कर रही है. सोशल मीडिया पर शो की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.
गोकुलधाम सोसाइटी सिंगापुर ट्रिप पहुंच गई है. ये ट्रिप उन्हें किसी ने
स्पॉन्सर की है. हालांकि, पूरी सोसायटी को ये नहीं पता है कि किसने उनके लिए
इतने सारे इंतजाम किए हैं और क्यों किए हैं.
शो के अपकमिंग एपिसोड में जमकर धमाल
होने वाला है. सीरियल में जेठालाल (दिलीप जोशी) बबीता (मुनमुन दत्ता) को
इंप्रेस करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वो हमेशा नई ट्रिक्स अपनाते
हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में भी वो बबीता को इंप्रेस करने के
लिए अजगर को अपने कंधे पर उठाएंगे.
पिछले दिन शो में दिखाया गया था
कि पोपटलाल को शादी के लिए कोई लड़की ना मिलने से वो बेहद दुखी हैं. किसी
से बात नहीं कर रहे हैं. यहां तक की वो टपु सेना और चपंक चाचा की बात भी
नहीं मानते हैं. होली खेलने से भी मना कर देते हैं.
इसके बाद एक
ट्रैवल कंपनी से पोपटलाल और पूरी गोकुलधाम सोसाइटी के लिए फ्री सिंगापुर की
ट्रिप का ऑफर आता है. लेकिन अगर पोपटलाल उस ट्रिप में शामिल होंगे तभी वो
बाकी के लोग भी जा पाएंगे. पहले तो पोपटलाल मना कर देते हैं लेकिन फिर सभी
की खुशी के लिए वो ट्रिप पर चले जाते हैं.