Advertisement

मनोरंजन

नाना के बाद विवेक पर तनुश्री के आरोप, कहा था- 'उतारो कपड़े'

पुनीत उपाध्याय
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जबसे नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है तबसे फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा हुआ है. जहां एक तरफ कई सारे सेलिब्रिटी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं वहीं रिचा चढ्ढा, फरहान अख्तर और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों ने तनुश्री को समर्थन दिया है. नाना पाटेकर के बाद तनुश्री ने एक फिल्म और निर्देशक पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है.

  • 2/7

तनुश्री ने DNA को दिए इंटरव्यू में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने चॉकलेट फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान कपड़े उतार कर डांस करने को कहा था.

तनुश्री, इरफान के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही थीं. इस समय विवेक ने उन्हें इरफान के सामने क्यूज देने को कहा. तनुश्री ने कहा- '' उस सीन में मेरी जरूरत भी नहीं थी बावजूद इसके विवेक ने कहा- कपड़े उतार कर नाच उसके (इरफान) सामने.''

  • 3/7

शूट के वक्त इरफान और सुनील शेट्टी दोनों वहां पर मौजूद थे. इरफान ने तनुश्री को असहज पाते हुए विवेक से फौरन कहा- ''मुझे पता है कैसे एक्ट करना है और मुझे क्यूज की जरूरत नहीं है.'' इसके बाद सुनील शेट्टी भी तनुश्री के सपोर्ट में आगे आए. सुनील ने विवेक से कहा- ''मैं उधर आ कर दूं तुझे क्यूज.''

Advertisement
  • 4/7


तनुश्री ने इंटरव्यू में बताया कि ''इरफान और सुनील जैसे एक्टर्स की वजह से ही मैं इस इंडस्ट्री में बनी रही. मगर 2008 में  Horn Ok Pleassss की शूटिंग के दौरान जो हादसा हुआ उसके बाद मैंने फिल्मों में काम करना ही बंद कर दिया.'' 

  • 5/7

बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर Horn Ok Pleassss के एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है. तनुश्री ने मुताबिक नाना ने उन्हें जबरदस्ती डांस स्टेप सिखाने की कोशिश की. वो भी तब जब वे गाने का हिस्सा थी भी नहीं. जब तनुश्री ने मना किया तब नाना ने सेट पर गुंडे बुला दिए. एक पत्रकार ने भी दावा किया है कि वो घटना के वक्त वहीं मौजूद थीं और तनुश्री सही कह रही हैं.

  • 6/7

उधर, तनुश्री के आरोप पर गुरुवार को नाना पाटेकर का रिएक्शन भी आ गया है. आरोपों से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, "उनका सेक्सुअल हरासमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं."

नाना पाटेकर पर जो आरोप लगे हैं, उस पर सलमान खान ने रिएक्शन देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. मुझे जानने और समझने दो कि क्या हुआ है. हम देखेंगे कि क्या हो रहा है. इस समय मुझे वाकई पता नहीं है कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं." हालांकि कुछ सितारों ने तनुश्री को सपोर्ट किया है.

Advertisement
  • 7/7

तनुश्री को सपोर्ट करने वाले सितारों में फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी फरहान के ट्वीट को रीट्वीट कर सपोर्ट किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement