बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जबसे नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है तबसे फिल्म इंडस्ट्री में कोहराम मचा हुआ है. जहां एक तरफ कई सारे सेलिब्रिटी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं वहीं रिचा चढ्ढा, फरहान अख्तर और स्वरा भास्कर जैसे कलाकारों ने तनुश्री को समर्थन दिया है. नाना पाटेकर के बाद तनुश्री ने एक फिल्म और निर्देशक पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया है.
शूट के वक्त इरफान और सुनील शेट्टी दोनों वहां पर मौजूद थे. इरफान ने तनुश्री को असहज पाते हुए विवेक से फौरन कहा- ''मुझे पता है कैसे एक्ट करना है और मुझे क्यूज की जरूरत नहीं है.'' इसके बाद सुनील शेट्टी भी तनुश्री के सपोर्ट में आगे आए. सुनील ने विवेक से कहा- ''मैं उधर आ कर दूं तुझे क्यूज.''
बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर Horn Ok Pleassss के एक गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है. तनुश्री ने मुताबिक नाना ने उन्हें जबरदस्ती डांस स्टेप सिखाने की कोशिश की. वो भी तब जब वे गाने का हिस्सा थी भी नहीं. जब तनुश्री ने मना किया तब नाना ने सेट पर गुंडे बुला दिए. एक पत्रकार ने भी दावा किया है कि वो घटना के वक्त वहीं मौजूद थीं और तनुश्री सही कह रही हैं.
तनुश्री को सपोर्ट करने वाले सितारों में फरहान अख्तर, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा शामिल हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी फरहान के ट्वीट को रीट्वीट कर सपोर्ट किया.