इन दिनों तैमूर की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह मम्मी-पापा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सैफ ने तैमूर को गोद में पकड़ा हुआ है. वहीं करीना अपने लाडले को किस करती दिख रही हैं.
पूरी दुनिया में ना जाने कितने लोग तैमूर के फैन हैं. लेकिन आपको यह बता देंं, लिटिल नवाब की सबसे बड़ी फैन उनकी मम्मी करीना हैं.
करीना तैमूर को अक्सर कैमरे के सामने पैंपर करती हुई नजर आती हैं. वह अपने लिटिल प्रिंस को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं.
तस्वीर में सैफ-करीना तैमूर की शरारतों को निहारते हुए.
अपने पहले बर्थडे पर तैमूर हाथ में लगे केक के साथ इस अंदाज में खेलते हुए नजर आए. करीना-सैफ बेटे की इस मासूम हरकत को देखते हुए.
ये तस्वीर बताती है कि तैमूर अपनी मम्मी की आंखों का तारा है.
भीड़ से तैमूर को बचाती हुईं करीना कपूर.