Advertisement

मनोरंजन

मम्मी करीना के साथ फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में पहुंचे तैमूर, देखें PHOTOS

ऋचा मिश्रा
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST
  • 1/7

करीना कपूर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ तो वहीं तुषार कपूर अपने बेटे लक्ष्य कपूर के साथ हाल ही में एक बर्थडे पार्टी अटेंड करने पहुंचे.

  • 2/7

इस पार्टी से तैमूर और लक्ष्य के कुछ फोटोज अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

  • 3/7

करीना भी तैमूर के साथ टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं.

Advertisement
  • 4/7

हाल ही में स्विटज़रलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटे तैमूर की तस्वीरें वायरल हुईं थीं. 

  • 5/7

पिछले दिनों सैफ अली खान ने छोटे नवाब के बारे में बताया था कि बॉम्‍बे में पले बच्‍चों के हिसाब से वह बहुत तमीजदार है. उसे आप कहेंगे कि बैठ जाइए तो वह फौरन समझ जाता है.

  • 6/7

तैमूर को आदाब, नमस्‍ते जैसी अदब की चीजें बखूबी करनी आती हैं. बातचीत में सैफ ने यह भी बताया कि नन्‍हे तैमूर को हम सब टिम कहकर बुलाते हैं.

Advertisement
  • 7/7

पिछले दिनों अपनी मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग में खान फैमिली नजर आई. पति के साथ कैजुअल लुक में नजर आई करीना कपूर खान का अंदाज काफी कूल था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement