सैफ अली खान और करीना कपूर के लाडले तैमूर का आज दूसरा बर्थडे है. नन्हे नवाब का जन्मदिन सैफीना साउथ अफ्रीका के केप टाउन में सेलिब्रेट कर रहे हैं. वैकेशन की नई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामने आई हैं. जिसमें तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग फन टाइम बिता रहे हैं.
व्हाइट कलर की ड्रेस में करीना का फैशनेबल अंदाज देखने को मिलता है. वहीं सैफ भी बीच किनारे कूल लुक में नजर आ रहे हैं. कपल की ये पिक्चर परफेक्ट फोटो वायरल हो रही है.
समंदर किनारे तैमूर के साथ खेलते हुए सैफ. वे उन्हें गोद में लिए हुए दिख रहे है. लाइट ब्लू टी-शर्ट और ब्राउन कलर के शॉर्ट में तैमूर क्यूट लग रहे हैं.
करीना पति और बेटे संग ये मोमेंट काफी एंजॉय कर रही हैं. ट्रेंडी सनग्लासेज और हेयरस्कार्फ में पोज देतीं एक्ट्रेस.
करीना की स्टाइलिस्ट पूनम अदमानिया ने अपनी पूरी टीम के साथ एक्ट्रेस की फोटो शेयर की है. इनमें करीना की मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट भी मौजूद हैं.
स्ट्राइप्ड पिंक शर्ट और डेनिम पैंट में करीना का स्टाइलिश लुक.
बता दें, सैफ-करीना केप टाउन में तैमूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए आए हैं. लेकिन इस दौरान वे एक एड की शूटिंग भी करेंगे. तैमूर के बर्थडे के दिन वे वाइल्ड लाइफ सफारी एंजॉय करेंगे.
सैफ ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, ''करीना और मैं लगेज ब्रांड के लिए केप टाउन में शूट करेंगे. इसके बाद हम घुड़सवारी के लिए जाएंगे.''