पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची है. शो में गणेश स्थापना की तैयारी चल रही हैं. इसी बीच सेट से "टपु सेना" की तस्वीरें सामने आ गई हैं.
सोशल मीडिया पर गणेसोत्सव सेलिब्रेट करते हुए टपु सेना के फोटोज वायरल
हो रहे हैं. तस्वीरों टपु सेना स्काई ब्लू और व्हाइट कलर की आउटफिट में
बेहद स्मार्ट लग रही है.
गोकुलधाम सोसायटी में हर बार गणेश उत्सव
बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. टपु सेना हर बार सरप्राइज डेकोरेशन करती
हैं. इस बार भी टपु सेना ने कुछ शानदार डेकोरेशन की है. लेकिन वो क्या है
इसका खुलासा नहीं हुआ है.
खैर, टपु सेना की तस्वीरों को देखकर गणेश
पंडाल की थीम का कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. फोटोज में टपु सेना पंडाल के
बाहर खड़ी नजर आ रही है. वहीं पीछे रॉकेट दिख रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया
जा रहा है कि शायद इस बार की थीम चंद्रयान से रिलेटेड है.
बता
दें कि टपु सेना हर बार जो भी डेकोरेशन करती है वो अच्छी होने के साथ-साथ
कुछ ना कुछ मैसेज भी देती है. इस बार भी देखना दिलचस्प होगा कि शो में टपु
सेना ने क्या थीम रखी है.