टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 11 साल पूरे कर लिए हैं. लंबी चौड़ी स्टारकास्ट से सजा ये शो 11 साल बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस खुशी के मौके पर शो में बबीता अय्यर का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इंस्टा पर को-एक्टर्स संग अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
ये सभी फोटोज सिंगापुर स्पेशल एपिसोड के शूटिंग के दौरान की हैं. कुछ महीनों पहले शो की स्टारकास्ट खास सेगमेंट की शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थी. जहां सभी ने खूब मस्ती की थी.
इसी ट्रिप की अनदेखी तस्वीरें मुनमुन दत्ता ने अब फैंस के साथ साझा की हैं. एक्ट्रेस ने ये फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Happy 11 years to team #TMKOC .. Blessed and grateful everyday ❤️🙏🏻.
तस्वीरें देखकर साफ नजर आता है कि सिंगापुर में तारक मेहता की टीम ने कितना एंजॉय किया होगा. फोटोज में एक्ट्रेसेस का फैशनेबल स्वैग देखने को मिलता है. स्टारकास्ट ने ट्रिप के दौरान खूब सेल्फी ली.
तारक मेहता 28 जुलाई 2008 को लॉन्च हुआ था. सबसे लंबे चले हिंदी शोज की टॉप लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा दूसरे नंबर पर काबिज है. पहले नंबर पर है स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है.
1 दशक के बाद भी तारक मेहता को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पिछले कुछ महीनों से दयाबेन का रोल नहीं दिखाया जा रहा है. दिशा वकानी जबसे मैटरनिटी लीव पर गई हैं, शो में वापस नहीं लौटी हैं.
मेकर्स ने दिशा वकानी को शो में लाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन अब दिशा वकानी का शो से रिप्लेस होना तय माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक, मेकर्स नई दयाबेन की तलाश में हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की स्टारकास्ट में वैसे तो सभी कलाकार अहम हैं. लेकिन दयाबेन के कैरेक्टर को शो का सबसे खास और बड़ा किरदार कहना गलत नहीं होगा. बावजूद इसके सीरियल दयाबेन की गैरमौजूदगी में भी अच्छा कर रहा है.
शुरुआत में जब दयाबेन का किरदार नहीं दिखा था, तब शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई थी. लेकिन अभी शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी में टॉप 5 में बरकरार है. ये मजेदार कहानी और निर्देशन का ही कमाल है कि तारक मेहता सालों बाद भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है.
PHOTOS: INSTAGRAM