Advertisement

मनोरंजन

तमन्ना को गिफ्ट में मिला दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा डायमंड?

aajtak.in
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/9

फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. मूवी को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की एक्टिंग की भी सराहना की जा रही है. तमन्ना की एक्टिंग से फिल्म के प्रोड्यूसर रामचरण की पत्नी उपासना कोनीडेला भी काफी इंप्रेस हुई हैं.

  • 2/9

उन्होंने तमन्ना से इंप्रेस होकर एक एक्सपेंसिव गिफ्ट दिया है. ये गिफ्ट कुछ और नहीं एक डायमंड रिंग है. सोशल मीडिया पर उपासना ने फोटो शेयर कर ये जानकारी दी.

  • 3/9

उपासना फोटो को कैप्शन दिया है- सुपर तमन्ना के लिए मिसेज प्रोड्यूसर की तरफ से एक गिफ्ट. बहुत मिस कर रही हूं, फिर जल्दी मिलना. तमन्ना ने उपासना की पोस्ट को रीट्वीट किया. 

Advertisement
  • 4/9

हालांकि, तमन्ना और उपासना ने डायमंड की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये बज है कि तमन्ना को जो डायमंड गिफ्ट किया गया है वो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा डायमंड है.

  • 5/9

इस डायमंड की कीमत तकरीबन 2 करोड़ रुपये है. बता दें तमन्ना ने डायमंड हाथ में पहना है वो काफी बड़ा है.

  • 6/9

फिल्म की बात करें तो मूवी में तमन्ना लक्ष्मी के किरदार में हैं. अंग्रेजों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई में लक्ष्मी नरसिम्हा की सबसे बड़ी सपोर्टर थीं.

Advertisement
  • 7/9

इस फिल्म में चिरंजीवी मुख्य किरदार में हैं. उन्होंने मूवी में नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाया था.

  • 8/9

बता दें कि फिल्म साय रा को डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी ने बनाया और चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने प्रोड्यूस किया है.

  • 9/9

फोटो- इंस्टाग्राम/ ट्विटर

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement