सुपर डांसर 2 रियलिटी शो के सेट का ग्रैंड फिनाले उस समय पावर हाउस परफॉर्मेंस में तबदील हो गया जब इस शो पर एक्टर वरुण धवन की एंट्री हुई.
इस शो पर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म अक्टूबर के प्रमोशन के लिए पहुंचे.
इस मौके पर वरुण धवन ने ना सिर्फ अपने डांस स्किल्स से दर्शकों का दिल जीता बल्कि इस शो की जज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी ठुमकने पर मजबूर कर दिया.
शो का मनोरंजन उस समय डबल हो गया जब वरुण ने अचानक शिल्पा शेट्टी को गोद में उठा लिया.
वरुण शिल्पा को गोद में उठाकर डांस स्टेप करेंगे इसका अंदाजा खुद शिल्पा को भी नहीं था. इसका अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर साफतौर से लगाया जा सकता है कि शिल्पा खुद इस मौके पर हैरत में पड़ गईं.
वरुण ने जैसे ही शिल्पा को उठाया वह एक बार तो डर ही गईं. वरुण का ये सरप्राइज मूव शिल्पा के लिए भी यादगार रहेगा.
शिल्पा और वरुण का परफॉर्मेंस ना सिर्फ टीवी दर्शकों के बीच छाया रहा. बल्कि शिल्पा के एक फैन ने तो इस शो की पोस्ट की गई तस्वीर पर ये तक सुझाव दे दिया कि शिल्पा और वरुण की जोड़ी बहुत कमाल नजर आ रही है. दोनों को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.
इस मौके पर शिल्पा शेट्टी की बोल्ड साड़ी की भी खूब तारीफ हुई. एक्ट्रेस स्लिट कट गाउन साड़ी में किसी परी से कम नजर नहीं आईं.
शिल्पा शेट्टी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई गाउन साड़ी में पहुंची.