सनी लियोनी के जुड़वां बेटे किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में सनी के दोनों बेटों नोआह और एशर को पापा डेनियल वेबर के साथ साइकिल राइड पर स्पॉट किया गया.
बेबी ट्राई-साइकिल पर बैठे नोआह और एशर बेहद क्यूट लग रहे थे. कैमरा देख दोनों ने स्माइल भी किया.
दोनों बच्चों को कई बार उनकी मां सनी के साथ स्पॉट किया गया है. दोनों को हमेशा कैमरा फ्रेंडली पाया गया है.
इस दौरान दोनों बच्चे ब्लू ड्रेस में नजर आए. दोनों अलग-अलग साइकिल्स में राइड का लुत्फ उठा रहे थे.
पिछले दिनों सनी के बेटों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इनमें सनी के बेटे एशर की तुलना करीना कपूर के बेटे तैमूर से की गई.
इसपर सनी ने कहा था कि एशर का चेहरा गोल-मटोल है और तैमूर का फेस भी ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को जो करना होगा वो करेंगे ही. तैमूर और एशर दोनों क्यूट बच्चे हैं.
फोटो सोर्स: योगेन शाह