Advertisement

मनोरंजन

अबराम के स्कूल पहुंची सुहाना, SRK ने बताया पिता होने का दर्द

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST
  • 1/9

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में दो दिनों से एनुअल फंक्शन मनाया जा रहा है. ज्यादातर सिलेब्रिटी किड्स वहीं पढ़ते हैं. इन किड्स में एक नाम शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का भी है. शनिवार को शाहरुख और सुहाना अबराम के साथ उनके स्कूल पहुंचे. वहीं, ट्विटर पर शाहरुख का दर्द छलक पड़ा.

  • 2/9

शाहरुख ने ट्वीट किया- पिता होने की सबसे खराब बात यह होती है कि आप हमेशा फोटो खींचते हो. उसमें होते नहीं हो.

  • 3/9

शाहरुख और सुहाना दोनों अबराम के साथ स्कूल पहुंचे थे.

Advertisement
  • 4/9

सुहाना ने ब्लैक जींस और टॉप पहना था.

  • 5/9

आजकल सुहाना मीडिया में खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं.

  • 6/9

बेटे के फंक्शन में गौरी खान भी शामिल हुईं.

Advertisement
  • 7/9

आर्यन खान को भी स्कूल में स्पॉट किया गया. बता दें कि वो आजकल न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं.

  • 8/9

शाहरुख आनंद एल राय की फिल्म में बिजी हैं. जिसमें उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ हैं.

  • 9/9

इसके साथ ही वो आजकल TED TALKS में भी दिखाई दे रहे हैं.


Pictures: Yogen Shah

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement