Advertisement

मनोरंजन

इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं शाहरुख की बेटी सुहाना खान, चर्चा में तस्वीरें

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/7

शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान बिना फिल्में किए बॉलीवुड की ऐसी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं जिन पर सबकी नजरें बनी रहती हैं. फिल्मों में काम किए बिना फैन्स के बीच सुहाना की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज वारयल होते ही रहते हैं. अब सुहाना की एक नई सिजलिंग फोटो इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.

  • 2/7

सुहाना खान के फैनक्लब पर उनकी मालदीव वेकेशन से एक अनसीन फोटो वायरल हो रही है. फोटो में सुहाना बोट में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं.

  • 3/7

डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्लू ट्यूब टॉप और व्हाइट एंड ब्लू चेक शर्ट में सुहाना बेहद स्टनिंग लग रही हैं. मिनिमल मेकअप और हवा में उड़ती जुल्फें, जैसे सुहाना किसी दीवा से कम नहीं लग रही हैं. सुहाना की इस अनसीन फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि हाल ही में सुहाना अपने पूरे परिवार संग मालदीव में वेकेशन मनाकर लौटी हैं. मालदीव वेकेशन से सुहाना की मॉम गौरी खान ने उनकी कई स्टनिंग फोटो शेयर कीं, जिन्हें फैन्स ने भी काफी पसंद किया.

  • 5/7

कुछ समय पहले गौरी खान ने मालदीव वेकेशन से अपने तीनों बच्चों की एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. गौरी की फोटो में उनके तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम एक ही फ्रेम में नजर आ रहे थे. फोटो में सुहाना और आर्यन ब्लैक टी शर्ट पहने दिखाई दे रहे थे, जबकि अबराम ब्लू टी शर्ट पहने में कैमरे को देखकर स्माइल करते नजर आ रहे थे. गौरी खान ने अपने बच्चों की इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'My Three Little.....❤️'

  • 6/7

वहीं शाहरुख खान ने भी मालदीव वेकेशन से कई फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. मालदीव वेकेशन की सभी तस्वीरों में खान परिवार की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी.

Advertisement
  • 7/7

वर्कफ्रंट पर शाहरुख और उनके बेटे आर्यन ने फिल्म द लॉयन किंग में अपनी आवाज दी है. फिल्म में शाहरुख के बेटे आर्यन की आवाज की सेलेब्स समेत फैन्स ने भी सराहना की है. वहीं, शाहरुख खान की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. हालांकि शाहरुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. अब फैन्स को शाहरुख की अगली फिल्म का इंतजार है.

PHOTO: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement