सास बहू वाले बोरिंग टीवी सीरियल्स और बोरिंग बॉलीवुड फिल्मों से युवा पीढ़ी को किसी ने निजात दिलाई तो वो है वेब सीरीज. वेब सीरीज का फ्रेश और मॉर्डन कंटेंट फिक्शनल जरूर है, लेकिन ऑरिजनल और नेचुरल नजर आता है. इनकी स्क्रिप्ट में ओवर ड्रामा से दूर क्रिस्प नजर आती हैं. और उतने ही नेचुरल नजर आते है वेब सीरीज के स्टार्स, जिनके चेहरे पर तीन लेयर मेकअप और डिजाइन ड्रेसेज नहीं नजर आते. इन एक्टर्स की एक्टिंग पर नजर ठहरती है. आखिर ये एक्टर्स का टैलेंट ही है, जो वेब सीरीज को हिट बनाता है. वेब वर्ल्ड के कई एक्टर्स अब फेमस हो चुके हैं. आइए मिलते हैं उनसे तस्वीरों में:
हाल ही में "वीरे दी वेडिंग" में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड के किरदार में नजर आए एक्टर सुमित व्यास तो आपको याद ही होंगे. ये एक्टर वेब सीरीज "परमानेंट रूममेट्स" में नजर आए थे. सीरीज में उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था.
इनका असल नाम तो निधिसिंह है, लेकिन वेब वर्ल्ड में लोग इन्हें "तनु" के नाम से जानते हैं. ये वही बबली एक्ट्रेस हैं जिन्हें देखकर "परमानेंट रूममेट्स" की याद आ जाती है. इस शो में इन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज में दुनिया को बताया कि भारत में लिव-इन-रिलेशनशिप एक नॉर्मल बात है.
यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली 24 साल की एक्ट्रेस मिथिला पालकर अब एक ऐसी अदाकारा बन चुकी हैं जिनका शायद ही कोई शो दर्शक मिस करते हो. मिथिला इन दिनों टीवी शो 'The girl in the city' में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस मानवी गागरू फिल्म No One Killed Jessica (2011) और PK में नजर आ चुकी हैं. लेकिन इस एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पहचान किसी चीज से मिली तो वो थी हिट वेब सीरीज TVF Pitchers. इस वेब सीरीज में उन्होंने एक बेहद समझदार गर्लफ्रेंड का किरदार अदा किया था.
इन दिनों एक डियोड्रेंट कंपनी के एड में दिख रहे अमोल पाराशर वेब सीरीज TVF Tripling से छाए हुए हैं. उनके लुक्स और किरदार दोनों की गर्ल फैन फॉलोइंग काफी है.
मसान फिल्म से नाम कमाने वाली एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी The trip नाम की वेब सीरीज से चर्चा में आई थीं. इस सीरीज में उनके बबली किरदार को खूब पसंद किया गया.
वेब की दुनिया में बेहतरीन अदाकारा कही जाने वाली एक्ट्रेस निधि बिष्ट, अनुष्का शर्मा की फिल्म "फिल्लौरी" में भी नजर आईं. TVF Pitchers और "परमानेंट रूममेट्स" में उन्होंने शानदार एक्टिंग की है.