Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: बॉयफ्रेंड आनंद संग लंच डेट पर पहुंची सोनम कपूर

aajtak.in
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 1/7

सोनम कपूर अपने बॅायफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ कई जगहोें पर नजर आ जाती हैं.

  • 2/7

हाल ही में सोनम और आनंद को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते स्पॅाट किया गया.

 

  • 3/7

वैसे सोनम अपने इस कैजुअल आउटफिट में काफी कूल नजर आ रही हैं.

 

Advertisement
  • 4/7

बता दें आनंद लंदन के एक जाने माने बिजनिसमैन हैं.

 

  • 5/7

सोनम और आनंद को पहली बार अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' की सक्सेस पार्टी में साथ देखा गया था. इसके अलावा सोनम ने कॅाफी विद करण में भी एक लंदन के बिजनिसमैन को डेट करने की बात कही थी. अब इतने सिगनल्स के बाद भी इस सोनम का इस रिलेशनशिप के लिए इनकार करना उन्हें शोभा नहीं देता.

 

  • 6/7

अगर फिल्मी करियर की बात करें तो इन दिनों सोनम ब्रेक पर हैं और जल्द ही वो करीना कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई देंगी.

 

Advertisement
  • 7/7

PHOTO CREDIT: YOGEN SHAH

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement