Advertisement

मनोरंजन

'ये उन दिनों..' में छाया नवरात्रि का रंग, हुई कुमार सानू की एंट्री

ऋचा मिश्रा
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • 1/5

टेलीविजन धारावाहिक 'ये उन दिनों की बात है' में लोकप्रिय गायक कुमार सानू नजर आएंगे. कुमार इस शो का टाइटल सॉन्ग भी गा चुके हैं.

  • 2/5

इस पॉपुलर शो की कहानी फैंस को बेहद पसंद है. लीक से हटकर यह शो 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

  • 3/5

कुमार सानू नवरात्र‍ि के मौके पर शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे. वह कॉलेज में डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करते दिखेंगे.

Advertisement
  • 4/5

इस बारे में कुमार सानू ने कहा, "मैं शुरुआत से ही इस बेहतरीन शो का हिस्सा रहा हूं. इस शो का टाइटल ट्रैक गाना बेहतरीन अनुभव रहा और अब एक बार फिर इसका हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है."

  • 5/5

PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement