अंगूरी भाभी के किरदार से फेम पाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ने को लेकर हुईं कॉन्ट्रोवर्सी पर हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चौंकाने वाले खुलासे किए.
राज ठाकरे की पार्टी 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेन' की महासचिव शालिनी ठाकरे भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंगूरी भाभी का बचाव करती नजर आईं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की फिल्म विंग महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमिय खोपकर ने भी शिल्पा का पक्ष लिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिल्पा को महाराष्ट्र में काम करने से रोकता है तो हम उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे.
शिल्पा शिंदे ने कहा कि उन्हें काम मिलने की चिंता नहीं हैं. कोई ऐसा नहीं है जो उन्हें काम करने से रोक सके.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े अमिय खोपकर और शालिनी ठाकरे दोनों ही शिल्पा शिंदे यानी पुरानी अंगूरी भाभी का बचाव करते नजर आए.