Advertisement

मनोरंजन

कभी 100 बार ऑडीशन में रिजेक्ट हुआ था ये एक्टर, आज है स्टार

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर हिंदी सिनेमा के उन सितारों में हैं जो ज्यादातर लाइट फिल्में करते नजर आते हैं. लेकिन उन्होंने उड़ता पंजाब, हैदर और पद्मावत जैसी इंटेंस फिल्मों में भी काम किया है. उनका अभिनय दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है. 25 फरवरी को उनका जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं शाहिद के करियर और उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

  • 2/8

25 जनवरी साल 1991 को जन्मे एक्टर शाहिद कपूर ने बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म "दिल तो पागल है" से की थी.

  • 3/8

इसके बाद वह सुभाष घई की फिल्म ताल में नजर आए. यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. हालांकि कम लोग यह बात जानते हैं कि शाहिद ने अपना करियर एक डांसर के तौर पर शुरू किया था और इन दोनों ही फिल्मों में वह हीरो के पीछे डांस करते हुए नजर आते थे.

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद वह पहली बार लीड एक्टर के तौर पर पर्दे पर नजर आए. यह फिल्म थी इश्क विश्क. फिल्म का निर्देशन केन घोष ने किया था और केन ने ही शाहिद को बतौर लीड एक्टर उनकी दूसरी फिल्म दी. साल 2004 में आई इस फिल्म का नाम था फिदा.

  • 5/8

साल 1997 में अपना करियर शुरू करने वाले शाहिद अब तक ढेरों फिल्मों में काम कर चुके हैं. जल्द ही वह फिल्म कबीर सिंह में काम करते नजर आएंगे.

  • 6/8

शाहिद के बारे में शुरू में लोगों का ऐसा ख्याल था कि वह मशहूर कलाकार पंकज कपूर के बेटे हैं इसलिए उन्हें बड़ी आसानी से इंडस्ट्री में काम मिल गया होगा.

Advertisement
  • 7/8

हालांकि इस बारे में एक बार शाहिद ने बताया था, "लोग सोचते हैं इसको तो ब्रेक मिल गया होगा, लेकिन मुझे 100 बार ऑडीशन्स में रिजेक्ट किया गया था."

  • 8/8

(Photo Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement