Advertisement

मनोरंजन

ईद के मौके पर मन्नत की टेर‍िस पर शाहरुख संग द‍िखा ये शख्स कौन?

aajtak.in
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • 1/7

ईद के खास मौके पर बुधवार को हर बार की तरह शाहरुख खान मन्नत की टेर‍िस पर फैंस से मुलाकात करने पहुंचे. शाहरुख ने अपने आइकॉन‍िक स्टाइल में बांहे फैलाकर फैंस का स्वागत किया. शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम भी नजर आए, लेकिन किंग खान के साथ सफेद दाढ़ी, गोल चश्मे में एक खास शख्स नजर आया.

  • 2/7

ईद की शाम शाहरुख खान की तस्वीरें सामने आने के बाद ये चर्चा होने लगी कि साथ में खड़ा शख्स कौन है. दरअसल ये कोई आम इंसान नहीं बल्कि मशहूर अमेर‍िकन टीवी होस्ट डेविड लेटनमैन हैं.

  • 3/7

बीते द‍िनों डेविड लेटनमैन के खास प्रोग्राम में शाहरुख खान नजर आए थे. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि डेव‍िड लेटमैन ह‍िंदुस्तान आएंगे. ऐसा हुआ भी, लेकिन डेव‍िड लेटमैन के लिए सबसे हैरान कर देने वाली बात थी किंग खान के लिए उनके फैंस की दीवानगी.

Advertisement
  • 4/7

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक डेव‍िड लेटमैन इंड‍िया शाहरुख खान संग स्पेशल शूट‍ के लिए आए हैं. मन्नत के बाहर लगा फैंस का हुजूम उनके शो का ह‍िस्सा हो सकता है.

  • 5/7

बता दें डेविड लेटरमैन ने 1982 में 'लेट नाइट विद डेविड लेटरमैन' और 'लेट शो विद डेविड लेटनमैन' से शुरुआत की थी. डेविड लेटरमैन ने स्टीफन कोलबर्ट, जिमी फॉलन, जिमी किमेल, न ओलिवर जैसे कई लोकप्रिय शो को भी होस्ट किया है.

  • 6/7

शाहरुख खान इन द‍िनों नए प्रोजेक्ट की तैयारी में हैं. एक्टर के प‍िछले प्रोजेक्ट हैरी मेट सेजल, जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान के लिए नए प्रोजेक्ट को फाइनल करना क‍िसी बड़े र‍िस्क से कम नहीं है. देखना ये होगा कि किंग खान अब कौन सी नई फिल्म की घोषणा करते हैं.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement