Advertisement

मनोरंजन

संजीव कुमार की मोहब्बत ने ली इस एक्ट्रेस की जान

aajtak.in
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 1/10

सुलकक्षणा पंडित आज 63 साल की हो गई है लेकिन कौन है ये? क्यों गुमनामी के अंधेरे में खो गई सुलकक्षणा पंडित? आइए बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़े इन सवालों के जवाब जानें तस्वरों में:

  • 2/10

मात्र 9 साल की उम्र से सुलकक्षणा पंडित ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी.

  • 3/10

एक्टिंग के साथ-साथ गायकी में भी कमाल दिखाने वाली इस कलाकार ने कई हिट फिल्मों में अपनी अवाजा का जादू बिखेरा.

Advertisement
  • 4/10

लेकिन वक्त के साथ यह अदाकारा कहा खो गई ये कोई नही जानता.

  • 5/10

संजीव कुमार के साथ लम्बे समय तक चले इश्क के बाद सुलक्षणा पंडित का अचानक दिल टूट गया. संजीव कुमार ने सुलक्षणा को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया.

  • 6/10

बता दें कि संजीव कुमार संग लव लाइफ खत्म होने के बाद सुलक्षणा का मानसिक संतुलन खो चुका था वो किसी से बात करना या मिलना नही चाहती थीं.

Advertisement
  • 7/10

सुलक्षणा के सिनेमा जगत में करीबी दोस्त राजेश खन्ना,शशि कपूर,शर्मिला टेगोर, तनुजा अन्य रह चुकें है.

  • 8/10

लोगों की मानें तो संजीव कुमार सुलक्षणा से मोहब्बत तो करते थे लेकिन शायद उन्हें पता था कि उनकी मौत जल्दी ही हो जाएगी. शायद यही वजह थी जो संजीव कुमार को सुलक्षणा से दूर करती गई.

  • 9/10

खबर थी कि संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को भी प्रपोज़ किया था लेकिन हेमा मालिनी ने इंकार कर दिया था लेकिन दोनों में दोस्त का रि‍श्ता कायम रहा.

Advertisement
  • 10/10

प्यार इतना था कि सुलक्षणा पंडित संजीव से जुदाई का सदमा सह नही पाई और उन्होंने खुद को कमरे बंद कर लिया. फिल्मी जगत इस एक्ट्रेस ने दूरी बना ली और धीरे-धीरे इस एक्ट्रेस का नाम भी बॉलीवुड की गुमनाम एक्ट्रेस की लिस्ट में जुड़ गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement